सैमसंग ने पहला टाइजेन स्मार्टफोन उतारा

Wednesday, Jan 14, 2015 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्लीः उपभोक्ता इलैक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स ने टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित पहला स्मार्टफोन सैमसंग Z1 आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5700 रुपए है।
 
सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ह्यून चिल हांग और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस स्मार्टफोन को पेश किया। हांग ने बताया कि टाइजेन ऑपरेंटिंग सिस्टम और 1.2 गीगाहटर्ज डुअल कोर प्रोसेसर आधारित फोन का रैम 768 एमबी तथा इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढाया जा सकता है।
 
उन्होंने बताया कि चार इंच स्क्रीन वाले इस फोन का रियर कैमरा 3.1 एमपी तथा फ्रंट कैमरा वीजीए है। 3 जी समर्थित इस फोन में 1500 एमएएच की बैटरी है। 3 रंगो में उतारा गया यह फोन आज से ही बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है।
 
ह्यून ने दावा किया कि टाइजेन प्लेटफार्म की वजह से इसका वजन अपेक्षाकृत कम है और इसे बूट करने में कम समय लगता है तथा ऐप्स को जल्दी से एक्सेस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी शीघ्र ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कैमरा और स्मार्टवाच भी पेश करने जा रही है।
Advertising