iPhone 17e: iPhone 16e से कितना अलग होगा iPhone 17e? कीमत से लेकर फीचर्स तक का हुआ खुलासा!
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:17 PM (IST)

टेक डेस्क: Apple की iPhone 17 सीरीज भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है और ग्राहकों को यह फ्लैगशिप सीरीज काफी पसंद आ रही है। वहीं अब खबर है कि कंपनी iPhone 16e का अपग्रेड व नया अर्फोडेबल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल Apple ने इस आगामी फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स से फोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
iPhone 17e Specifications (लीक्स)
लीक्स के अनुसार, iPhone 17e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में ए19 बायोनिक प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। सिंगल रियर कैमरा के साथ यह फोन 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दे सकता है।
कैमरा सेटअप में iPhone 16e की तरह ही 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की संभावना है, जबकि फ्रंट कैमरा 12MP के बजाय 18MP का अपग्रेडेड कैमरा सेंसर दे सकता है। कुल मिलाकर iPhone 17e में प्रोसेसर और फ्रंट कैमरा को अपग्रेड किया जा सकता है।
iPhone 17e Price in India (लीक्स)
iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। लीक्स के मुताबिक, iPhone 17e की शुरुआती कीमत लगभग 64,900 रुपए हो सकती है।
iPhone 17e Launch
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17e अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि Apple ने अभी इसकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फोन फरवरी में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।