Apple iPhone 17 Air की बैटरी दमदार और परफॉरमेंस शानदार, फिर भी क्यों…?
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क : ऐपल आईफ़ोन 17 एयर के लांच के बाद से यह कहा जा रहा था कि स्लिम होने के चलते इस फ़ोन की बैटरी ज़्यादा देर नहीं चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है हमने लगभग एक महीना इस फ़ोन को चलाया और हमारी माने तो इसका बैटरी पैक दमदार है और परफॉरमेंस शानदार है, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक iphone एयर का प्रोडक्शन 80 फीसदी तक कम किया जा रहा है, क्यूंकि इस फ़ोन को वैसा रिस्पांस नहीं मिला जैसा ऐपल ने सोच रखा था। क्यों ख़ास है ऐपल का यह सबसे पतला फ़ोन और आख़िर क्यों इसे ज़्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, आइये जान लेते हैं पीयूष पंजाबी की रिर्पोट से।
बिल्ड क्वालिटी
iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। इस नए मॉडल की मोटाई केवल 5.6 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है। खास बात यह है कि इसमें 80% रीसाइकल्ड टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूती के साथ-साथ लक्ज़री लुक भी देता है। iPhone 17 Air को हाथ में पकड़ते ही यूज़र को यह बहुत हल्का महसूस होता है, लेकिन इसके साथ ही फोन की मजबूती का अहसास भी मिलता है। डिजाइन और सामग्री के इस अनोखे मिश्रण ने इसे प्रीमियम और आकर्षक स्मार्टफोन बना दिया है।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ़ोन बिना गर्म हुए अच्छी परफॉरमेंस देता है। यह फ़ोन हमारे लिए इसमें आपको 6.5‑इंच की प्रो मोशन OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 Hz रीफ़्रेश रेट और 3000 nits तक ब्राइटनेस के साथ आती है ।
बैटरी लाइफ
बैटरी छोटी है लेकिन फिर भी यह फ़ोन अच्छा खासा चलता है, दिन भर अगर आप इस फ़ोन को अच्छे से इस्तेमाल करते है, तो भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली, हाँ रात तक यह बैटरी ख़त्म होने की कगार पर आ जाती है, अगर आप कहीं बाहर हों तो ऐपल एयर 17 के लिए ऐपल ने एक पॉवर बैंक डिज़ाइन किया है जो फ़ोन की तरह ही बेहद पतला है, उसे इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर भले ही आप कहीं पर भी हों।

कैमरा सिस्टम
इस फ़ोन में आपको एक ही कैमरा मिलता है, जो की 1x और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है इसके साथ ही आपको इसमें 10x तक का डिजिटल ज़ूम मिलता है। फोटो क्वॉलिटी अच्छी है। फ्रंट में 18 मेगापिक्सल का “Square Sensor” लेंस है, जो ऑटोमेटिक फ्रेमिंग के लिए अच्छा है। इसमें आपको सेंटर स्टेज का ऑप्शन भी मिलता है। इसका सबसे कूल फीचर है ड्यूल कैप्चर जो कंटेंट मेकर्स के लिए बेहद ही ख़ास है।इसका कैमरा और कुछ अन्य फीचर्स प्रो फ़ोन जैसे तो नहीं लेकिन फिर अच्छे से कम करते हैं।
यह फ़ोन है, किनके लिए…?
क़ीमत की बात करे तो यह फ़ोन महंगा है, वह इसलिए क्यूँकि जितनी क़ीमत आप इस फ़ोन के लिए अदा करेगें। उतने में आपको 17 या फिर थोड़ी सी क़ीमत और अदा करके आप 17 प्रो मिल जाएगा, फिर भी यह फ़ोन उनके लिए है जिन्हें एक प्रीमियम, लाइट वेट फ़ोन चाहिए जिसके लुक्स भी कमाल के हों। …और जिन्हें प्रो ग्रेड कैमरा फीचर्स से कुछ नहीं लेना देना हो। साथ ही जिन्हें क़ीमत ज़्यादा होने से कोई फ़रक ना पड़ता हो…!

हमारी माने तो इस फ़ोन को चलाने के बाद हमे यह समझ आया है कि यह एक बेहद ही पतला सा फ़ोन है जो की मजबूत भी है। इसकी परफॉर्मेंस अच्छी है, डिस्प्ले ब्राइट है और बैटरी दिन भर चल जाती है। बस कमी यह है कि यह थोड़ा महँगा जरूर है, ऐसे में हर किसी के मन में यह ख्याल आता है कि अगर इस फ़ोन के लिए लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपए अदा करने है तो कुछ पैसे और डाल कर प्रो मॉडल ख़रीद लिया जाए। यही वजह है कि आईफ़ोन 17 एयर को वैसा रिस्पांस नहीं मिल पाया जैसा मिलना चाहिए था। शायद यही वजह कि आईफ़ोन एयर का प्रोडक्शन 80 फीसदी तक कम किया जा रहा है।
