जरूरी है एंड्रॉयड 6.0 के लिए यह सेटिंग

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2015 - 06:03 PM (IST)

जालंधरः गूगल ने पिछले महीने ही एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ का अपडेट नेक्सस डिवाइसिस के लिए जारी किया है। एंड्रॉयड 6.0 को पहले वर्जन से बेहतर बनाया गया है हालांकि इसके लुक में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। अगर हम बात इसके सॉफ्टवेयर की करें तो यह अब तक के एंड्रॉयड वर्जन से सबसे बेहतर है। अगर आप भी 6.0 मार्शमैलौ को यूज कर रहें है तो आपको इसकी सेटिंग में कुछ जरुरी बदलाव कर लेने चाहिए जो इस प्रकार हैंः- 

एप्स की परमिशन को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर जाकर एप्स पर क्लिक कर कोई भी एप्प चुनें। फिर परमिशन पर टेप करके लोकेशन,  माइक्रोफोन, SMS और फोन की ऑप्शन को ON या O66 कर दो। 

डोज मोडके लिए सेटिग में जाकर बैटरी पर चैप करो और Menu बटन पर क्लिक कर बैटरी को ऑप्टिमिज़र को चुनें। अब कोई भी एप्प को सेलेक्ट करें और Optimize या Don''t Optimize को सेलेक्ट कर दें। इसको कम या ज्यादा कर सकते है।

वॉल्यूम कंट्रोल को सैट करने के लिए वॉल्यूम बटन को क्लिक करें, जिसके साथ कंट्रोल ऑप्शन स्क्रीन पर आ जाएगा। फिर इसके एरो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बाकी रिंग्ज जैसे मीडिया और अलार्म वॉल्यूम को स्लाइडर के सथ कम या ज्यादा कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए