US एयरफोर्स के लिए खास बना Sikorsky HH-60W कम्बैट रैस्क्यू हैलीकॉप्टर

Tuesday, May 21, 2019 - 12:29 PM (IST)

गैजेट डैस्क: अमरीकी एयरफोर्स के लिए एक ऐसे कम्बैट रैस्क्यू हैलीकॉप्टर को तैयार किया गया है जो 361 किलोमीटर की रेंज तक रैस्क्यू ऑपरेशन्स को अंजाम दे सकता है। इसे जरूरत पड़ने पर 4000 फुट (लगभग 1,220 मीटर) की उंचाई पर उड़ाया जा सकता है। जोकि बड़ी बात है। टैस्ट के दौरान इस Sikorsky HH-60W नामक कम्बैट रैस्कूय हैलीकॉप्टर को वैस्ट पाल्म बीच (West Palm Beach, Florida) के उपर 1.2 घंटों तक उड़ाया गया है। इस दौरान हैलीकॉप्टर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। 

पहले बनेंगे सिर्फ 9 हैलीकॉप्टर
रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी एयरक्राफ्ट निर्माता कम्पनी Sikorsky Aircraft द्वारा पहले सिर्फ 9 हैलीकॉप्टर बनाए जाएंगे। इसके बाद एयरफोर्स इन्हें चैक करेगी और अगर यह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं तो कुल मिला कर 113 हैलीकॉप्टर अमरीकी एयरफोर्स खरीदेगी। 

नई टैक्नोलॉजी से लैस है यह हैलीकॉप्टर
Sikorsky HH-60W कम्बैट रैस्क्यू हैलीकॉप्टर को लेटैस्ट टैक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। रैस्क्यू के दौरान इस हैलीकॉप्टर को लम्बी दूरी तक पहुंचने, अधिक रफ्तार पर उड़ने और अधिक वजन को साथ लेकर उड़ने के लिए बनाया गया है। वहीं इसमें मौजूद रेस्क्यू हैलीकॉप्टर से दोगुना ईंधन भी भरा जा सकता है। 

हैलीकॉप्टर पर किए गए कई टैस्ट्स
इस रैस्क्यू हैलीकॉप्टर पर कई टैस्ट्स किए गए हैं जिनमें हावर फ्लाइट, लो-स्पीड फ्लाइट और एयरफील्ड के पास तेज रफ्तार से उड़ना आदि शामिल हैं। रियोर्ट के मुताबिक यह रैस्क्यू हैलीकॉप्टर अमरीकी एयर फोर्स में मौजूदा HH-60G को रिप्लेस करेगा जिसे 1982 में लाया गया था। 

Anil dev

Advertising