IPhone यूजर्स के लिए Good news, एयरटेल देगा 15,000 रुपए का फ्री इंटरनैट

Tuesday, Oct 13, 2015 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह 6 अक्तूबर से IPhone के सबसे नए माडल, 6S और 6S Plus की पेशकश शुरू करेगी जिसमें ग्राहक अगले 12 महीने की अवधि में 15,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। 

एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी शुक्रवार, 16 अक्तूबर से देश भर में अपनी 235 खुदरा दुकानों के जरिए IPhone 6S और IPhone 6S Plus की पेशकश करेगी।’’ कंपनी ने कहा कि इसकी 57 खुदरा दुकानें पूरी रात खुली रहेंगी ताकि ग्राहक इस नए IPhone को प्राप्त करने के मामले बाजी मार सकें। 

भारती एयरटेल ने कहा कि वह अगले 12 महीने तक के लिए मुफ्त 4G सेवा देने की पेशकश कर रही है जिससे ग्राहकों की आईफोन के लिए मासिक बिल में 15,000 रुपए की बचत होगी। भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) श्रीनि गोपालन ने कहा ‘‘हम भारती एयरटेल की 235 खुदरा दुकानों में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पेश कर बहुत खुश हैं।

ये फोन, प्रौद्योगिकी की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक 4G सेवा के विस्तार के साथ भारती एयरटेल में विश्व-स्तरीय अनुभव प्राप्त करें।’’ इससे पहले वोडाफोन ने कहा था कि वह 16 अक्तूबर से IPhone 6S और  6S Plus की पेशकश करेगी जिसमें ग्राहकों को छह महीने के लिए 8,885 रुपए का फ्री डाटा और वायस सेवा उपलब्ध कराएगी।

Advertising