एयरटेल ने बदले प्लान्स, 248 रुपये में 1.4GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Wednesday, Apr 10, 2019 - 10:35 AM (IST)

गैजेट डेस्कः एयरटेल ने अपने 345 रुपए और 559 रुपए वाले दो फर्स्ट रीचार्ज प्लान (एफआरसी) बंद कर दिए हैं वहीं कंपनी एक नया 248 रुपये वाला एफआरसी प्लान लेकर आई है। 248 रुपए वाले का यह प्लान एयरटेल के फर्स्ट टाइम यूजर के लिए मौजूदा 229 रुपए वाले प्लान को रिप्लेस कर सकता है। 

248 रुपए वाला प्लान उतारा
एयरटेल 229 रुपए वाले फर्स्ट रीचार्ज प्लान के विकल्प के तौर पर अपना नया 248 रुपये वाला प्लान उतारा लेकर आया है। इस नए प्लान के साथ रोज 1.4 जीबी 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोज दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। एयरटेल का यह प्लान देशभर में सभी सर्किल्स के लिए वैलिड है। बता दें, प्रीपेड और पोस्टपेड सेग्मेंट से अलग भारती एयरटेल ने जियोफाई को टक्कर देने के लिए भी बीते दिनों नया सिक्स मंथ अडवांस रेंटल प्लान शुरु किया है। इस प्लान के जरिए भारती एयरटेल रिलायंस जियो के जियोफाई को टक्कर देगा। एयरटेल ने अपने 4G हॉटस्पॉट प्लान्स को भी रिवाइस किया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी पहले जितनी ही कीमत में 500 फीसदी ज्यादा डेटा दे रहा है।

खास बात यह है कि जो यूजर्स 6 महीने से ज्यादा का अडवांस रेंटल प्लान चुनेंगे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री हॉटस्पॉट डिवाइस मिलेगी। इस पर एयरटेल 399 रुपए और 599 रुपए के टैरिफ प्लान्स भी दे रही है। 399 रुपए के प्लान को 6 महीने के लिए चुनने के लिए 2,400 रुपए का भुगतान करना होगा पर डिवाइस के लिए 999 रुपए नहीं देने होंगे। इसी तरह 599 रुपए के प्लान को 6 महीने तक चुनने के लिए यूजर को 3,600 रुपए देने होंगे और एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री मिलेगी।

Isha

Advertising