इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद अब ई-बाइक और कारें लाएगी ओला इलेक्ट्रिक

Friday, Sep 24, 2021 - 05:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ओला ने S1 और S1 प्रो ट्रिम्स के साथ इलेक्ट्रिक मोबेलिटी के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने दो ही दिन में S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर ₹1,100 करोड़ की बिक्री की है

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार किया जा रहा है

अग्रवाल ने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र में प्रवेश की बात कही है। उन्होने कहा कि “हम पहले से ही अपने फ्यूचरफैक्ट्री के साथ यहां आगे बढ़ चुके हैं। आने वाली तिमाहियों में हम और अधिक स्कूटर, बाइक और कारों के साथ अपनी ईवी रेंज का विस्तार करेंगे।

एक नए ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हमारे ईवी स्मार्ट, कनेक्टेड एआई मशीन से लैस हैं और भविष्य में हम मौजूदा निजी वाहनों से आगे निकल जाएंगे।"

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर महीने से फिर से शुरू होगी, जबकि कंपनी द्वारा 1 नवंबर से ऑनलाइन खरीदारी विंडो फिर से शुरू की जाएगी।

Piyush Sharma

Advertising