Toyota Urban Cruiser पर मिल रहे हैं 70,000 रुपए के डिस्काउंट ऑफर्स
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 12:11 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Toyota अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser पर 70,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए गए हैं। यह ऑफर आपको एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरीज और कैश डिस्काउंट मिलने वाले हैं। एक रिर्पोट के अनुसार कंपनी ने यह फैसला अपकमिंग महीनो में अपनी सेल बढ़ाने के लिए लिया गया है। साथ ही यह भी बता दें कि टोयोटा के नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है।
अर्बन क्रूजर पर 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही हैं जिसमें 12,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 24,000 रुएप का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज और 3000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा बहुत जल्द मार्केट में अर्बन हाइडर क्रूज़र को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में अनवील कर दिया है और इसके लिए बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है।