2021 Land Rover Discovery भारत में हुई लॉन्च, 88.06 लाख रुपए हैं कीमत

Friday, Jul 16, 2021 - 08:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क : लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। लैंड रोवर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 Discovery की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये रखी है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस अपडेटेड प्रीमियम कार को पिछले साल नवंबर महीने में पेश किया था। इसमें कई हल्के बदलाव किए गए हैं। इनमें नई डिजाइन लैंगवेज, तकनीक और इम्प्रूव्ड इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार में 2021 Discovery फेसलिफ्ट का Volvo XC90, BMW X5 और Audi Q7 जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

भारतीय बाजार में Land Rover Discovery फेसलिफ्ट तीन इंजन में उपलब्ध है। इनमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल, 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला डीजल, और 3.0-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन शामिल हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 296 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का डीजल इंजन 355 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 3.0-डीजल का डीजल इंजन 296 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

​कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इसमें नया Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ OTA अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें 11.4-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पुराने वर्जन के मुकाबले 48 फीसदी बड़ा और 3 गुना ज्यादा ब्राइट है। इस एसयूवी में 12.3-इंच का डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो हाई-डेफिनेशन 3D मैपिंग को सपोर्ट करता है और कस्टमाइसेबल इंटरफेज ऑप्शन्स के साथ आता है। इसमें कैबिन एयर आयोनाइजेशन के साथ PM2.5 एयर फिल्ट्रेशन तकनीक दी गई है।

Piyush Sharma

Advertising