नेमार स्थानांतरण मामले में बार्सिलोना को राहत

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2016 - 03:24 PM (IST)

बार्सिलोना: स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना को स्टार खिलाड़ी नेमार के स्थानांतरण मामले में स्थानीय अदालत में दायर अपील में सफलता मिली है। बार्सिलोना क्लब ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमें नेमार के स्थानांतरण मामले में हुई कथित अनियमितता में सफलता मिली है जिसका मतलब है कि क्लब और इसके अध्यक्ष जोसेफ मारिया बार्तोमियू अब इसमेंं मुजरिम नहीं होंगे। नेमार वर्ष 2013 में ब्राजील के सांतोस क्लब का दामन छोड़कर बार्सिलोना से जुड़ गए थे। 

 
 
ब्राजील स्थित एक समूह ने नेमार और बार्सिलोना पर कथित रुप से खिलाड़ी की स्थानांतरण राशि को हड़पने का आरोप लगाया था जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। नेमार और उनके पिता ने पिछले महीने इस मामले में एक अदालत में उपस्थित होकर खुद को निर्दाेष बताया था। यह मामला मैड्रिड से बार्सिलोना स्थानांतरित हो गया था।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News