संतोष ट्राफी के फाइनल में सेना की भिड़ंत महाराष्ट्र से

Saturday, Mar 12, 2016 - 12:17 PM (IST)

नागपुर: सेना और महाराष्ट्र की टीमें संतोष ट्राफी के लिए 70वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगे। इन दोनों टीमों ने आज सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। 4 बार के चैम्पियन सेना ने गोवा को पहले सेमीफाइनल में 1-0 से हराया जबकि महाराष्ट्र ने दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु को इसी अंतर से मात दी। रोमांचक बात यह रही कि दोनों मैचों के एकमात्र गोल आत्मघाती रहे। खिताबी मुकाबला 13 मार्च होगा।

 
 
पहले मैच में सेना और गोवा 90 मिनट तक कोई गोल नहीं कर सके। इसके बाद इंजरी टाइम के 4 मिनट में भी गोल नहीं हुआ। फिर मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा।   अतिरिक्त समय के पहले 15 मिनट भी बेकार गए। आखिर में पी जैन और अर्जुन टुडु ने गोल करने का मौका बनाया लेकिन गोवा के गोलकीपर ने उसे नाकाम कर दिया। इसके बाद गोवा के डिफेंडर मोहम्मद अली ने गेंद को क्लियर करने की कोशिश में अपने ही गोल में पहुंचा दिया। दूसरी तरफ दिन के दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु के प्रेम कुमार ने 58वें मिनट में आत्मघाती गोल करके मेजबान महाराष्ट्र को जीत तोहफे में दी। 
 
Advertising