स्वर्ण के लिए ब्राजील से भिड़ेगा विश्व चैंपियन जर्मनी

Friday, Aug 19, 2016 - 03:23 PM (IST)

रियो डि जेनेरो: मेजबान ब्राजील और जर्मनी की पुरुष टीमों ने सेमीफाइनल के अपने अपने मुकाबले जीतकर रियो ओलिंपिक के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां दोनों टीमें स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी। 
 
ब्राजील की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में नेमार के ओलिंपिक इतिहास के सबसे तेज गोल की बदौलत होंडुरस को 6-0 से रौंदकर रियो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई है और अब वह फाइनल मुकाबले में जर्मनी को हराकर ओलिंपिक के अपने पहले स्वर्ण पदक के लिये मैदान में उतरेगी। इसके साथ साथ मेजबान टीम जर्मनी से 2014 के विश्वकप में 0-7 से मिली हार का बदला भी चूकता करना चाहेगी।   
 
ब्राजील की टीम इससे पहले 3 बार 1984, 1988 और 2012 ओलिंपिक के स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंच चुकी हैं लेकिन तीनों बार ही वह स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई हैं। हालांकि इस बार वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही है और नेमार एंड कंपनी पर अपने देश को इस स्पर्धा का पहला स्वर्ण पदक दिलाने की जिम्मेदारी है।  
Advertising