गरीब मां का बेटा बनेगा फुटबॉलर, जर्मनी में हाेगी ट्रैनिंग!(Pics)

Tuesday, Aug 23, 2016 - 02:18 PM (IST)

भुवनेश्वरः उडीसा के भुवनेश्वर के रहने वाले 11 वर्षीय चंदन नायक को एक खास अवसर प्राप्त हुआ है। चंदन को अकादमी खिलाड़ी के रूप में जर्मनी के बेयर्न म्यूनिख में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चुना गया है। चंदन काे दो महीने के लिए जर्मन के जाने माने क्लब बेयर्न म्यूनिक में फुटबॉल सीखने का मौका मिलेगा।

भुवनेश्वर शहर के स्लम एरिया साबर साही से आने वाला यह बच्चा ट्रेनिंग के बाद भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा बन सकेगा। इस खबर के बाद चंदन की खुशी का ठिकाना नहीं है। उसने हा, मैं इस खबर से काफी खुश है और इसके लिए अपने कोच का धन्यवाद करता हूं। चंदन के कोच जयदेव महापात्रा ने बताया कि चंदन का परिवार काफी गरीब है। कम उम्र में पिता की माैत के बाद मां लोगों के यहां काम करके परिवार का गुजारा करती है। ये चंदन की ही मेहनत का नतीजा है कि हमने बहुत कम उम्र में उसे तलाश कर लिया है। वो बीते तीन से चार सालों से हमसे ट्रेनिंग ले रहा है।

Advertising