सत्र में दो बार होगा प्रीमियर फुटसाल : फिगो

Monday, Jul 18, 2016 - 05:06 PM (IST)

चेन्नई : प्रीमियर फुटसाल के अध्यक्ष लुई फिगो ने कहा कि मौजूदा प्रीमियर फुटसाल सत्र में 2 बार होगा और दूसरा सत्र अगले साल जनवरी से खेला जाएगा। पुर्तगाल के महान फुटबालर फिगो ने यहां पहले सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ जनवरी में इसका दूसरा सत्र होगा । हम यहां फुटसाल को बढावा देने आए हैं, कोई और लक्ष्य नहीं है। हमारा फोकस इस ब्रांड को स्थापित करने पर होगा ।’’ उन्होंने कहा कि अगले सत्र में टीमों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल इसमें छह टीमें खेल रही हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ आगे आठ, 10 या 12 टीमें हो सकती है। उम्मीद है कि खेल का स्तर हम बेहतर कर सके हैं। समस्याएं हर जगह होती है लेकिन हमारा फोकस फुटसाल के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह फुटसाल का पहला भारतीय सत्र है जिसमें भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेल सकते हैं। भारत में खेल का जुनून है और यहां स्टेडियम भरे पड़े हैं जिसे देखकर लगता है कि प्रीमियर फुटसाल का भविष्य उज्जवल है।’’

यह पूछने पर कि रोनाल्डिन्हो, रियान गिग्स और फाल्काआे को भारत आकर खेलने के लिए मनाना कितना कठिन था,‘‘ फिगो ने कहा ,‘‘ सबसे कठिन उनके शेड्यूल से तालमेल बिठाना था। उन्हें मनाने में हालांकि ज्यादा समय नहीं लगा । प्रीमियर फुटसाल के बारे में जानने के बाद उनका रवैया सकारात्मक था।’’ 

Advertising