LA LIGA  से जुडऩे वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने 18 साल के ईशान

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 03:37 PM (IST)

बेंगलूर: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा ने युवा भारतीय फुटबॉलर ईशान पंडित के साथ एक वर्ष का करार किया है और वह इस लीग से जुडऩे वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 18 वर्षीय बेंगलूर के ईशान को क्लब के उपाध्यक्ष और मालिक फिलिप मोरिनो ने 50 नंबर की जर्सी भेंट करके अपनी लीग में शामिल किया है। 

ईशान को मुख्य टीम के लिए अनुबंधित किया गया है लेकिन वह अपनी शुरूआत अंडर-19 टीम के साथ करेंगे जो डिवीजन ऑन डी जुवेनाइल में खेलती है। ये अंडर 19 प्लेयर्स का टॉप डिवीजन है।  ईशान बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आएंगे। लेगानास क्लब ला लीगा में 3 जीत और 3 हार के साथ 11वें स्थान पर चल रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News