एफसी पुणे सिटी ने पुणे एफसी अकादमी का किया अधिग्रहण

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 02:59 PM (IST)

पुणे: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी पुणे सिटी ने प्रतिभाओं के विकास और खेल को पेशेवर बनाने के लक्ष्य के साथ पुणे एफसी की अकादमी की अधिग्रहण कर लिया। एफसी पुणे सिटी ने अपनी समग्र विकास योजना भी पेश की ।  

 
युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारना और उन्हें सामने लाना क्लब का हमेशा से मुख्य एजेंडा रहा है और इसी के तहत अब उसने पुणे एफसी की अकादमी की अधिग्रहण कर लिया है। इसी के साथ ही अब एफसी पुणे सिटी की युवा टीमें इस साल से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की लीग और टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें पीडीएफए स्थानीय लीग, एआईएफएफ अंडर 18 लीग, एआईएफएफ अंडर 16 लीग, सुब्रतो कप आदि शामिल हैं।   
 
इस कदम के बाद पुणे एफसी का सभी फुटबाल विकास संचालन एफसी पुणे सिटी के अंतर्गत आ जाएगा जिसमें खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी शामिल है। क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा कि हमने हमेशा से फुटबाल के तकनीकि तथा संरचनात्मक विकास पर जोर दिया है और इसी दिशा में यह हमारा एक प्रयास है। यह युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करेगा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News