ब्राजील को पहला फुटबॉल स्वर्ण दिला नेमार ने छोड़ी कप्तानी

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 02:37 PM (IST)

रियो डी जनेरियो: फुटबॉल के दीवाने देश और ओलिम्पिक खेलों के मेजबान ब्राजील के लिए यह निश्चित ही इन खेलों की सबसे बड़ी कामयाबी है जो उसे अपने घरेलू मैदान पर देश के स्टार खिलाड़ी नेमार की कप्तानी में फुटबॉल स्वर्ण के रूप में मिली है।  माराकाना स्टेडियम में खेले गए पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के हाईवोल्टेज फाइनल में ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में शूटआऊट में 5-4 से जीत दर्ज करते हुए ओलिम्पिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही नेमार की आंखों से आंसू छलक गए तो स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक और सम्पूर्ण देश अपने पहले फुटबॉल स्वर्ण की कामयाबी के जश्न में डूब गया।

वहीं स्टार खिलाड़ी नेमार ने कप्तान पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। नेमार ने कहा, ‘‘आज मैं चैम्पियन घोषित हो गया और मैंने बतौर कप्तान अपना आर्मबैंड भी निकाल दिया। कप्तान बनकर मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला लेकिन अब मैं कप्तान नहीं हूं।’’ बता दें ब्राजील इससे पहले 3 बार ओलिम्पिक फाइनल में पहुंचकर स्वर्ण से चूका है। वह 1984, 1988 और 2012 के फाइनल में पहुंचा था। वर्ष 2014 विश्वकप सैमीफाइनल में ब्राजील को 7-1 से उसी के घर में हरा चुकी जर्मनी अब एकमात्र ऐसी विश्वकप विजेता टीम रह गई है जिसने अब तक ओलिम्पिक स्वर्ण नहीं जीता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News