फाइनल मैच में चिली से हार के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को कहा ''अलविदा''

Monday, Jun 27, 2016 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: कोपा अमेरिका कप में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने आज अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। मेसी ने संन्यास का फैसला फाइनल मैच में चिली से हार के बाद लिया है। अर्जेंटीना के मेसी ने कोपा अमेरिका के फाइनल में पेनल्‍टी शूटआउट मिस किया था। इससे हतोत्‍साहित होकर मेसी ने ऐसा कदम उठाया। बता दें कि कोपा अमेरिका कप में मेसी इन दिनों काफी चर्चा में रहे हैं। अमरीका के खिलाफ मुकाबले में फ्री किक से गोल दागकर उन्‍होंने अर्जेंटीना की ओर से सबसे अधिक गोल दागने वाले फुटबॉलर बनने की उपलब्धि हासिल की है।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के दौरान मेसी की दाढ़ी प्रशंसकों के बीच इन दिनों काफी उत्‍सुकता का कारण बनी रही। मेसी के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा से उनके प्रशंसक हैरान और दुखी हैं।

Advertising