फुटबाल मैच के दौरान हुई हिंसक लड़ाई, 2 की मौत, 49 घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2016 - 08:53 PM (IST)

रबात: मोरक्को की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने आज कहा कि मोरक्को के पश्चिमी शहर कासाब्लांका में एक ही फुटबाल टीम के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग चोटिल हो गए।  
 
सार्वजनिक समाचार एजेंसी एमएपी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शनिवार शाम राजा कासाब्लांका के चाहब रीफ अल होसेइमा को 2-1 से हराने के बाद हिंसक झड़प क्यों हुई।  
 
उत्तरी अफ्रीकी देश की दूसरी नंबर की टीम राजा कासाब्लांका को आज रायल फेडरेशन आफ मोरक्कन फुटबाल ने सजा सुनाई जिससे उसे अपने अगले पांच घरेलू मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेलने होंगे और एक लाख मोरक्को दरहम का जुर्माना भी देना होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News