बैन के खिलाफ आखिरी लड़ाई लड़ेंगे ब्लेटर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 02:36 PM (IST)

जिनेवा: दशकों तक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) का नेतृत्व करने वाले सैप ब्लेटर अपने ऊपर लगे 6 वर्षों के प्रतिबंध के खिलाफ आखिरी बार चुनौती पेश करेंगे।  फीफा के पूर्व प्रमुख ब्लेटर ने खेल पंचाट (कैस) में अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ब्लेटर पर फीफा से 6 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
80 वर्षीय ब्लेटर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे ऊपर लगे बैन को पलटा जाएगा।  भ्रष्टाचार के आरोपों और करीब 20 लाख डॉलर की राशि के अवैध हस्तांतरण मामले में ब्लेटर तथा पूर्व यूरोपियन फुटबाल प्रमुख माइकल प्लातिनी पर वर्ष का बैन लगाया था जिसे बाद में कम करके 6 वर्ष कर दिया था। ब्लेटर ने उम्मीद जताई है कि कैस उनके मामले पर सुनवाई करेगा। गत मई में कैस जजों ने कहा था कि 20 लाख डालर की राशि का हस्तांतरण गलत तरीके से किया गया था।  
 
उन्होंने कहा कि फीफा समिति और अनुशासन समिति कह रही है कि उन्हें विश्वास नहीं है लेकिन हम झूठ नहीं बोल रहे हैं। मुझे यकीन है कि कैस पैनल मेरे मामले पर सुनवाई करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News