फीफा विश्व कप के लिए भारत पहुंची इराक की टीम

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 03:16 PM (IST)

कोलकाता: एशियाई चैम्पियन इराक की टीम 6 अक्तूबर से शुरु हो रहे फीफा विश्व कप में भाग लेने के लिए आज तड़के सवा 2 बजे यहां पहुंच गई।  टीम के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इराक अंडर-17 फुटबाल टीम के 21 खिलाडिय़ों के अलावा कोच क्अहतन जातिर सहित 6 सहयोगी स्टाफ कतर एअरवेज की विमान से यहां पहुंचे। हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को होटल पहुंचाया गया।  

युद्ध की मार झेल रहे इराक ग्रुप एफ में मैक्सिको, चिली और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ है। सबसे मुश्किल मानी जा रही इस ग्रुप में इराक की टीम 8 अक्तूबर को अपने पहले मैच में मैक्सिको के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में भिड़ेगी। पिछले विश्व कप में जगह बनाने से चुकने वाली इराक की टीम 2016 एएफसी अंडर-16 के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी जिसमें टीम चैम्पियन बनीं थी। सब की नजरें टीम के कप्तान मोहम्मद दाउद पर होगी।  

इराक टीम:
गोलकीपर: अली इबादी, मुस्तफा जुहैर, अब्दुल्लाजीज अम्मार,   
डिफेन्डर: अली राद, मुंताधीर अब्दुल्सदा, अब्दुलाब्बास अयाद, अम्मार मोहम्मद, मायथम जब्बार, मुंताधीर मोहम्मद, मोहम्मद अल-बकर 
मिड फिल्डर : हबीब मोहम्मद, सैफ खालिद, मोहम्मद रिधा, अब्बास अली, बास्साम शकिर, मोहम्मद अली, मोअमील करीम, अहमद साॢतप  फारवार्ड: मोहम्मद दाउद, अली करीम, अला अदनान  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News