मुंबई: महिला फुटबालरों ने फोटोग्राफर को पीटा

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 10:26 PM (IST)

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य अंतर जिला महिला टूर्नामेंट से अपनी टीम के निलंबन से खफा कुछ खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट कवर कर रहे एक फोटोग्राफर को पीट दिया। ठाणे जिला एफए महिला टीम के खिलाडिय़ों ने फोटोग्राफर पुष्पक शिरवाडकर को पीटा। आयोजकों ने बाद में पुलिस को फोन किया जो खिलाडिय़ों और फोटोग्राफर को पूछताछ के लिए ले गई। ठाणे महिला टीम नाराज थी चूंकि आयोजन समिति ने उसे निलंबित कर दिया था जब यह पाया गया कि उसने धुले के खिलाफ मैच के लिए कुछ अयोग्य खिलाडिय़ों को टीम में रखा है। 
 
समिति ने नागपुर जिला एफए टीम से शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया। शिकायत में कहा गया था कि ठाणे टीम में पांच खिलाड़ी एेसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन मुंबई जिला एफए के साथ है और वे मुंबई के क्लबों के लिए खेलते हैं। अधिकारियों के मुताबिक ठाणे के खिलाडिय़ों ने इस फैसले का विरोध किया और खेलने की अनुमति देने की मांग करते हुए मैदान पर घुस गए। आयोजकों के समझाने के बाद ही वे बाहर आए लेकिन नागपुर और धुले के बीच मैच शुरू होने से पहले ठाणे की एक खिलाड़ी ने फोटोग्राफर शिरवाडकर से पूछा कि वह फोटो क्यो ले रहे हैं और उन्हें गालियां देकर घूंसा भी मारा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News