गोवा FC के मालिकों से हटा बैन, 6 करोड़ की पेनल्टी

Saturday, Jul 23, 2016 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग(आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट की टीम गोवा एफसी को लीग के अगले सत्र से पहले बड़ी राहत मिली है और अनुशासनहीनता के मामले की सुनवाई कर रहे पैनल ने उसके अंकों में कटौती से राहत देते हुए टीम मालिक पर से भी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। पिछले छह महीने से चले आ रहे मामले में शुक्रवार को आईएसएल अपील पैनल ने अपनी सुनवाई को पूरा कर लिया। 

आईएसएल के अपील पैनल में शामिल बांबे उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश क्षितिज व्यास ने मुंबई में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड(एफएसडीएल) ने जारी बयान में बताया कि जांच दल ने फुटबाल प्रशंसकों की खेल में रूचि को सभी पहलुओं से ऊपर रखते हुए अपना निर्णय दिया है।

इसी के मद्देनजर एफसी गोवा के सह मालिकों दत्ताराज सलगांवकर और श्रीनिवास डेम्पो पर लगे निलंबन को हटा लिया है। उन्होंने कहा, टीम के सह मालिकों ने इस पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया था तथा इलानो ब्लूमर ने अपील पैनल को इस बाबत पत्र भी दिया था जिसमें सभी ने माना था कि जो भी हुआ वह उस दौरान के माहौल के कारण हुआ।

Advertising