मैनचेस्टर टीम बस पर हमले की जांच शुरू

Thursday, May 12, 2016 - 12:54 PM (IST)

लंदन: इंगलैंड के फुटबॉल अधिकारियों ने कुछ प्रशंसकों के मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम की बस पर बोतलों और कैन से किए गए हमले की जांच शुरू कर दी है। वेस्ट हेम के बोलेन मैदान में मंगलवार को अपना आखिरी मैच खेलने जा रही टीम की बस पर प्रशंसकों और समर्थकों ने कैन और बोतलें फेंकी थी जिससे 2 लोग घायल हो गए थे और मैच शुरू होने में भी काफी विलंब हुआ था। इस दौरान टीम के खिलाड़ी बस के फर्श पर लेट गए थे।   

 
 
इंग्लैंड फुटबॉल संघ एफए और पुलिस ने इस मामले की जांच की बात कही थी। मैच के दौरान भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी गिया को विरोध का सामना करना पड़ा था और उन पर भी किसी ने बोतल फेंक दी थी। यह मुकाबला वेस्ट हेम टीम ने 3-2 से जीता था। एफए ने इन दोनों घटनाओं की कड़ी भर्त्सना की है और पुलिस के साथ जांच करने तथा पूरी तरह सहयोग करने का भी वादा किया है। 
 
 
 
एफए ने एक बयान में कहा कि स्टेडियम के बाहर टीम की बस पर हुए हमले और मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, हम उसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। हम दोनों फुटबॉल क्लबों और तथा पुलिस के साथ मिलकर इन दोनों मामलों की जांच करेंगे।
 
Advertising