फीफा अध्यक्ष बनने की चाहत नहीं, मेसी हैं सर्वश्रेष्ठ: पेले

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 04:53 PM (IST)

कोलकाता: फुटबाल के बेताज बादशाह कहे जाने वाले ब्राजीलियाई दिग्गज पेले ने सोमवार को अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को बीते 10 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया और साथ ही कहा कि उनकी फीफा अध्यक्ष बनने की कोई मंशा नहीं है। पेले ने हालांकि मेसी की किसी पूर्व दिग्गज से तुलना करने से इनकार करते हुए कहा कि ‘पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाडिय़ों के बीच’ तुलना करना बेहद कठिन है। पेले ने यहां एक संवददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर बीते 10 वर्षों में मेसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।’’ 


मेसी के धुर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में मेसी ने कहा कि रोनाल्डो और मेसी बिल्कुल भिन्न शैलियों के खिलाड़ी हैं। पेले ने कहा, ‘‘अधिकांश लोग मेसी और रोनाल्डो के बीच तुलना करते हैं। लेकिन वे दोनों बिल्कुल जुदा शैलियों के खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो अधिक से अधिक गोल करने वाले आक्रामक स्ट्राइकर हैं। उनकी सटीक जगह सेंटर फॉरवर्ड है। मेसी वहीं थोड़ा डिफेंड लाइन के नजदीक खेलते हैं। लेकिन दोनों ही कमाल के खिलाड़ी हैं।’’


मौजूदा ब्राजीलियाई स्टार नेमार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि नेमार ब्राजील के लिए एक खिताब जीतेंगे। वह सांतोस का रहने वाला है जहां के क्लब से मैं जुड़ा रहा हूं। मेरे बेटे एडिन्हो से भी उसने प्रशिक्षण लिया है। इसलिए नेमार को लेकर मैं गर्व और खुशी महसूस करता हूं।’’ व्यापक भ्रष्टाचार में घिरे फुटबाल के विश्व नियामक संस्था फीफा से जुड़े सवालों का हालांकि पेले ने कोई जवाब नहीं दिया। पेले ने साफ कर दिया कि उनसे फीफा में भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल न किए जाएं।


पेले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं, मेरा फीफा अध्यक्ष बनने का कोई इरादा नहीं है।’’ पेले को फुटबाल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है। वह 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप विजेता ब्राजीलियाई टीम का हिस्सा रहे। पेले ने पिछले वर्ष ब्राजील की मेजबानी में हुए फीफा विश्व कप में ब्राजीलियाई टीम के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील में इस समय कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे पास विश्व कप के लिए टीम तैयार करने का अधिक समय नहीं मिल सका। अच्छी तैयारी के लिए आपको अपने खिलाड़ियों के साथ लंबा समय व्यतीत करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News