बेंगलुरू एफसी की निगाहें एएफसी कप में पहला अंक जुटाने पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2016 - 01:00 PM (IST)

यांगोन: लगातार 2 हार के बाद ग्रुप में निचले स्थान पर मौजूद बेंगलुरू फुटबाल क्लब की निगाहें कल यहां एयेयावडी यूनाईटेड के खिलाफ एएफसी कप मैच के जरिए पहला अंक जुटाने पर लगी होंगी। एशले वेस्टवुड की टीम सोमवार को यहां पहुंची, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है और म्यामां की कप चैम्पियन टीम के खिलाफ उसके लिए ग्रुप एच का यह मैच चुनौतीपूर्ण होगा।  

 
 
टीम बेंगलुरू में मलेशिया की गत चैम्पियन जोहोर दारूल ताजिम के खिलाफ खेली थी और एकमात्र गोल की हार से कोई भी अंक नहीं जुटा सकी। एयेयावडी ने शुरूआती मैच में जोहोर से मिली 1-8 की हार से वापसी करते हुए लाआेस में 4-2 से जीत दर्ज की।  -

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News