कोपा अमेरिका-2016, ओलम्पिक में खेलना चाहते हैं नेमार

Monday, Jul 27, 2015 - 05:05 PM (IST)

रियो डी जनेरियो: स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार अगले वर्ष कोपा अमेरिका और रियो ओलम्पिक दोनों अहम प्रतियोगिताओं में खेलने के इच्छुक हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेमार ने कहा कि वह बिना किसी विश्राम के 2016-17 सत्र की शुरुआत करने को पूरी तरह तैयार हैं।


नेमार ने रविवार को कहा, ‘‘कोपा अमेरिका और ओलम्पिक में खेलने की मेरी दिली ख्वाहिश है। मैं इन प्रतियोगिताओं में खेलने को बेताब हूं। मैं अभी से कह रहा हूं कि मैं दोनों टूर्नामेंटों में खेलना चाहता हूं।’’ कोपा अमेरिका का विशेष शताब्दी संस्करण अगले वर्ष तीन से 26 जून के बीच अमेरिका में खेला जाएगा और तीन से 20 अगस्त के बीच ओलम्पिक की मेजबानी ब्राजील का राजधानी रियो डी जनेरियो करेगा। निलंबित चल रहे नेमार चिली और वेनेजुएला के खिलाफ ब्राजील के दो विश्व कप क्वालीफायर मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertising