डिजाइनर अनीता डोंगरे की ब्राइडल ड्रैस में दिखीं यामी गौतम (PIX)

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2016 - 04:33 PM (IST)

शादी का समय हर लड़की के लिए खास होता है। इस पल को यादगार बनाने के लिए वह हर चीज प्रफैक्ट करना चाहती है। शादी के जोड़े से लेकर मेकअप- एक्सेसरीज चूज करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। लेकिन शादी के लिए ब्राइडल लहंगा सिलैक्ट करना कोई आसान काम नहीं पहले तो था कि रैड या मैहरून कलर का लहंगा सिलैक्ट किया और हो गया शादी का जोड़ा तैयार लेकिन अब तो फैशन की दुनिया में ब्राइडल लहंगे में आपको ढेरों वैरायिटीज, कलर, इम्ब्रायडरी और डिजाइनिंग मिल जाएगी। अगर आप ब्राइडल लहंगा कलर चूज करने में क्फयूज हो रही हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। 

हर साल की तरह इस साल भी Vogue Wedding Show का आयोजन किया जा रहा है जो नई दिल्ली के ताज पेलैस में 5 से 7 अगस्त 2016 तक आयोजित होगा। इसमें भारत के जाने माने फैशन डिजाइनर और ज्वैलर्स, मेकअप आर्टिस्ट, वैडिंग प्लानर्स हिस्सा लेंगे। अनिता डोंगरे, मनीष मल्होत्रा, जेड ( मोनिका एंड करिश्मा), सब्यसाची मुखर्जी, शांतनू एंड निखिल, तरुण तहिलियानी, पायल सिंघल, मनीष अरोड़ा वरूण बेहल जैसे अन्य डिजाइनर शामिल होंगे। इसी के साथ आम्रपाली, हजूरीलाल ( संदीप नारंग), खन्ना ज्वैलर्स , मेहता एंड सन( नरेंद्रा एस. एम), अंजली भिमरजका फाइन ज्वेल्स आदि ज्वैलर्स शामिल होंगे। भारत की मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे, जिनके डिजाइनर कपड़ों की बॉलीवुड हसीनाएं दीवानी हैं, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रैस यामी गौतम के साथ अपनी कलैक्शन की झलकिया दिखाई। 

वॉग इंडिया फैशन डायरैक्टर अनिता श्रॉफ अदजानिया और डिजाइनर अनीता डोंगरे से 5 टिप्स बताएं, जिसकी मदद से आप प्रफैक्ट ब्राइडल लहंगा चूज कर सकते हैं। 

1- हैवी की जगह लाइट लहंगा

पहले इंडियन वैडिंग लहंगे काफी हैवी हुआ करते थे जो देखने में काफी कंटेम्पररी लुक लगते थे लेकिन अब 20 किलो का हैवी लहंगे का फैशन खत्म और लाइटवेट लहंगे की न्यू कलैक्शन देखने को मिलेगी। हल्के फुल्के लहंगे का मतलब यह नहीं कि वह सिंपल सोबर दिखेगे बल्कि उसमें आपको समकालीन और इंडियन ट्रैडिशन की ही झलक दिखेंगी। वाइन,आरेंज और रानी पिंक कलर में आपको गोटा पट्टी इम्ब्रायडरी का अच्छा मेल देखने को मिलेगा।

2- कंफर्टेबल

हैवी लहंगा पहन दुल्हन खुद कोई इंज्वॉय नहीं कर पाती लेकिन ऐसे लाइट फैब्रिक में बने लहंगा पहन कर वह खुद भी अपनी वैडिंग एंज्वॉय कर पाएगी। 

3. ब्राइडल लाइक लिटिल गर्ल 

डिजाइनर अनिता डोंगरे की रानी पिंक ड्रैस में यामी गौतम किसी प्रिटी डॉल से कम नहीं नजर आ रही थी। लड़कियां हमेशा से ही चाहती है वह दुल्हन के जोड़े में लिटिल गर्ल लगे। ऐसे में कलर और एम्ब्रायडरी च्वाइंस को ध्यान में रखकर ही ब्राइडल वियर तैयार किया गया है। 

4. लहंगे को दे फर्स्ट प्रैफरेंस 

सिंपल हेयरस्टाइल, खूबसूरत मेकअप, कम से कम ज्वैलरी पहनें। 

5. फ्रैश अपडेट

शादी की ड्रैस तैयार करना आसान काम नहीं है। ऐसे में वह दोबारा ना पहनी जाए और सूटकेस मे ही बंद होकर रह जाए तो क्या फायदा। ब्राइडल ड्रैस को आप दोबारा भी पहन सकें तो बढिया आप्शन है। लहंगे के साथ जेकैट को आप दोबारा पेंट के साथ पहन सकते हैं या किसी फार्मल नाइट आऊट के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News