इस 7 टिप्स से बनिए कॉलेज की स्टाइलिश देसी गर्ल! (Pics)
punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 11:46 AM (IST)

हर लड़की चाहती है की वो फैशनेबुल और स्टाइलिश दिखे लेकिन कुछ लडकियां जिनको कॉलेज दूर जाना होता है उनके पेरेंट्स उनको वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने से मना करते है इसलिए उनको वेस्टर्न वियर की बजाए इंडियन वियर पहनना पड़ता है।
कॉलेज में बेशक आपको ज़्यादातर लड़कियां वेस्टर्नवेयर में ही दिखें, लेकिन इस भीड़ में इंडियन वेयर पहने लड़की बाकि सभी से ज़्यादा अच्छी लग रही होती है क्योंकि जो बात इंडियन वियर में है, वो किसी और में नहीं।
हम आपको 7 टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने इंडियन वेयर को ट्रेंडी और फैशनेबल बना सकती हैं और अपनी उन्हीं सलवार-कमीज़ या चूड़ीदार-कुर्ती में ही खुद को डीवा जैसा लुक दे सकती हैं।
1. फिटिंग
ज़्यादातर लड़कियां अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉंट करने के चक्कर में सूट या कुर्ती को बहुत टाइट करा लेती हैं। ऐसे में बेशक आपको परफेक्ट शेप तो मिल जाएगी, लेकिन पूरे दिन कॉलेज में आपको चलने या बैठने में दिक्कत होगी। इसीलिए अपने बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट फिट वाले सूट पहनें, ताकि आप पूरे दिन कॉलेज में आराम में रह सकें।
2. फुटवेयर
आपने पूरे दिन सूट के साथ हाइ हील्स पहनीं और घर जाकर आपकी एड़ियों में दो दिन तक दर्द! ऐसा आप भी नहीं चाहेंगी। इसीलिए कॉलेज में इंडियन वेयर के साथ हमेशा कम्फर्टेबल फुटवेयर जैसे जूतियां ही पहनें और हील्स को अवॉइड करें।
3. मेकअप
शादी में इंडियन वेयर पहनना और कॉलेज में इंडियन वेयर पहनना, अलग होता है। शादी में कैसा भी मेकअप करें, कोई फर्क नही पड़ेगा, क्योंकि वहां बाकि भी हैवी मेकअप में ही होंगे, लेकिन कॉलेज में जितना हो सके मेकअप कम ही रखें। जैसे सिर्फ काजल, मस्कारा और लिप बाम।
4. हेयरस्टाइल्स
आजकल कई हेयरस्टाइल्स ट्रेंड में हैं लेकिन किस ड्रेस के साथ कौन-सा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा, ये आपके फेस और लुक पर निर्भर करता है। जैसे अगर आप दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो बालों को टाय कर लें या कोई ब्रेड बना लें वहीं, अगर दुपट्टा नहीं कैर कर रही हैं या कुर्ते का नेक बड़ा है तो बालों को खुला रखें या हाफ-टाय कर लें।
5. जवैलरी
इंडियन वेयर के साथ जवैलरी कमाल का कॉम्बिनेशन है। लेकिन कॉलेज में इसे कम ही रखें तो ज़्यादा अच्छा है. क्योंकि ज़्यादा ब्लिंग्ड एक्सेसरीज़ से आपको कॉलेज में अनफम्फर्टेबल महसूस होगा और आपको बेकार में मिस ओटीटी यानि ओवर द टॉप (बहुत ज़्यादा ड्रेसप होकर बेकार लुक) का टाइटल मिल जाएगा।
इसलिए आप जो भी पहनें, बस ध्यान रखें कि सब कुछ बैलेंस करके पहनें। जैसे राउंड नेक कुर्ती के साथ डैंगलर इयररिंग्स, ऐसा करके आपको नेकलेस पहनने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
6. दुपट्टा
अब अपने दुपट्टे को कंधों और चेस्ट पर डालने के पुराने तरीकों को भूल जाएं। बजाय इसके थोड़ा स्मार्ट बनें और दुपट्टे को स्टोल की तरह स्टाइलिश तरीकों से कैरी करें। इससे आपका ये इंडियन आउटफिट और भी अच्छा लुक देगा।
7. लोअर्स
इंडियन वेयर को पहनने का कोई रूल नहीं हैं कि आपकी मल्टीकलर कुर्ती सिर्फ उसके साथ आए लोअर पर ही अच्छी लगेगी। आप खुद के लुक्स पर एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगी तो कैसे पता लगेगा कि आप किसमें बेस्ट लगती हैं?
इसीलिए आप अलग-अलग लोअर्स जैसे चूड़ीदार, पैंट्स, पलाज़ो या फिर स्कर्ट्स के साथ अपनी कुर्तियों को पहनें। इस तरह आपकी कुर्ती को हर बार नया लुक मिलेगा और आपकी सिंपल सलवार-कमीज़ को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक मिलेगा।