ट्रेगिंग्स को ट्रार्इ करने के बाद में अाप लेगिंग-जेगिंग पहनना भूल जाएगे (pics)

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 03:47 PM (IST)

अाजकल फैसन में ट्रेगिंग्स को बहुत ही पंसद किया जा रहा है। इसे लडकियां फॉर्मल अकेजन में पहनती है। लेगिंग्स के इस बदले ट्राउजर को आप किसी भी इवनिंग आउटिंग, फॉर्मल ब्रंच या रिलेक्स टाइम में पहन सकती हैं। बाजार में इसके बहुत से रंग मिलते है। तो आइए जानते है इन ट्रेगिंग्स के बारे में।


1. ट्राउज़र और लेगिंग से बना ट्रेगिंग्स

ट्राउज़र और लेगिंग से बनाया गया ट्रेगिंग्स उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जो फैशनेबल लुक वाला आरामदायक लोअर्स पहनना पसंद करते हैं। इसे पहनकर आपको चलने-फिरने में कोई असहजता महसूस नहीं होती । 

 

2. ट्रेगिंग्स जेगिंग

अाजकल मार्केट में ट्रेगिंग्स जेगिंग  बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाती है। ट्रेगिंग्स को आप शॉर्ट कुर्ती और स्टोल के साथ पहन सकतीं हैं। इतना ही नहीं इन्हें आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। 

 

3. ट्रेगिंग्स को लंबे टॉप्स के साथ पहने 

अगर आप अपने थाइज़ को लेकर थो़डा असहज महसूस करती हैं, तो आप ट्रेगिंग्स को लंबे टॉप्स के साथ पहने ट्रेगिंग्स की फिटेड लुक को बरकरार रखने के लिए, अपने आउटफिट में थो़डी फ्लूइडटी दें या फिर इसके साथ फ्लोई टॉप्स और जैकेट पहनें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News