समर सीजनः मैक्सी कुर्ता और लांग जैकेट (pics)

Tuesday, Jun 07, 2016 - 03:31 PM (IST)

बदलते मौसम के हिसाब से ही हम अपनी आऊटफिट्स का चुनाव करते हैं। समर सीजन ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में हल्के-फुल्के रंगों के कपड़ों की मांग बढ़ जाती है लेकिन जो भी है विंटर सीजन की बजाए समर सीजन में स्टाइलिश कपड़ों की ढैरों वैरायिटीज मार्कीट में आसानी मिलती हैं। हर साल गर्मी का सीजन शुरू होते ही कपड़ों से जुड़ा नया फैशन देखने को मिलता हैं। समर हॉट वेदर में कूल-कूल कपड़ों के साथ साथ स्टाइल को भी कैरी करना बहुत आसान है। 
 
लड़कों के मुकाबले लड़कियों की समर ड्रैसेज ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैं।  फ्लोरल प्रिंट्स, लाइट शैड फैब्रिक में कुर्ते, टॉप, सलवार कमीज, गाऊन वनपीस,शॉर्ट ड्रैस आदि में आपने बहुत सारे डिफरैंट आऊटफिट्स ट्राई किए होंगे लेकिन इस बार कुछ यूनिक स्टाइल ड्रैसों को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें। जी हां, इस समर सीजन ऑन फ्लोर मैक्सी स्टाइल लांग कुर्ते और जैकेट का खूब ट्रैंड में चल रहा है, जिसे आप डिफरैंट तरीकों से वियर कर सकते हैं। बॉलीवुड हिरोइनें भी इन दिनों स्टाइलिश लांग जैकेट पहने नजर आ रही हैं। दीपिका, कंगना हो या करीना कपूर खान, लांग जैकेट में वह बेहद हॉट लुक में दिख रहीं है। 
 
समर लांग जैकेट 
 
बाजार और ऑनलाइन साइट दोनों जगह ही आपको रैडीमेट जैकेट मिल  जाएगी, नहीं तो आप कॉटन, क्रेप, जार्जट, लाइक्रा फैब्रिक में इन्हें खुद भी सिलवा सकते हैं। इन्हें आप  टी-शर्ट, जींस, लांग-शॉर्ट जंप सूट, शॉर्ट ड्रैसेज और सूट के साथ वियर कर सकते हैं। क्रॉप टॉप के साथ लांग स्कर्ट पर भी जैकेट खूब जंचती है। अगर पार्टी में हैवी ड्रैस की बजाए कुछ यूनिक और हल्का फुल्का कुछ पहनना चाहती हैं तो ऐसी आऊटफिट बेस्ट रहती है। दीपिका पादुकोण ने व्हाइट सैंडों के साथ रिप्पड जींस वियर की। इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ग्राफिक प्रिंट मोनोक्रोम जैकेट वियर की, जिसमें वह एक दम प्रफैक्ट लुक में नजर आ रहीं हैं।  वहीं आप अपनी पसंद के हिसाब से पोल्का
 डॉट, फ्लोरल प्रिंट, ग्राफिक प्रिंट, डिजीटल प्रिंट, नेट और स्ट्राइप स्लाइल में जैकेट चूज कर सकती हैं। 
 
मैक्सी स्टाइल कुर्ता
 
गर्मियों में कुर्ते वैसे भी बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं। लड़कियां गर्मियों में कुर्ते पहनना ज्यादा पसंद करती हैं लेकिन इस बार इन्हें मैक्सी स्टाइल फुल लैंथ में खरीदें या स्टिच करवाएं। इन लांग कुर्तों के साथ प्लाजो पेंट, फ्लेयर्ड ट्राऊजर, हैरम पजामा, लाचा स्टाइल स्कर्ट, सलवार, जींस और चुड़ीदार पजामी कुछ भी पहन सकते हैं। प्लेन हो या कलरफुल डिजाइनिंग में यह कुर्ते बहुत ग्रैस करते हैं। साइड या सैंटर कट स्टाइल कुर्ते भी काफी ट्रैंड में चल रहे हैं। पार्टी  में स्टाइल और कंफर्ट, दोनों का ख्याल रखना हैं तो ऐसी ड्रैसेज बेस्ट ऑप्शन में आती हैं। ऐसी आऊटफिट्स में आप गर्मियों के लंबे दिनों में कंफर्टेबल के साथ साथ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आपका कूल अंदाज लोगों को खूब अट्रैक्ट करेगा।

 

Advertising