स्ट्राइप फैशन का क्रेज, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश ड्रैसेज

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 11:49 AM (IST)

फैशन हर दिन बदलता है। आज स्लीवलैस का तो कल फुलस्लीव का फैशन ट्रैंड में होता है। इन दिनों स्ट्राइप फैशन जोरों-शोरों पर चल रहा है। वैसे यह स्ट्राइप पहले भी चलते थे लेकिन अब यह फिर से फैशन में नजर आ रहे हैं। 

हॉलीवुड सितारें हो या बॉलीवुड, उनके आऊटफिट्स में भी स्ट्राइप फैशन की झलक देखने को खूब मिलती है। स्ट्राइप में भी आपको डिफरैंट-डिफरैंट स्टाइल देखने को मिलेंगे। आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल, रैक्टेंगुलर, डाइगनल, जिग-जैग और नॉटिकल स्ट्राइप का चुनाव कर सकती हैं। नॉटिकल स्ट्राइप में ड्रैस और टॉप लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। स्ट्राइप में आप वन पीस, क्रॉप टॉप, गाऊन, साड़ी पहन सकते हैं। अब तो आपको स्ट्राइप स्टाइल पेंट्स में भी आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो स्ट्राइप ड्रैस बेस्ट हैं।

यह जरूरी नहीं है कि आप ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप डिजाइन चूज करें। आप फ्लोरल कलर में कन्ट्रास्ट मैचिंग भी कर सकते हैं। स्ट्राइप ड्रैस वियर करने की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज और हेयर स्टाइल बनाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह साधारण लुक में भी काफी ग्रैसफुल लगती है। आप इसके साथ सिंपल, फ्रैंच या फिश टेल बना सकती हैं। आप बालों को लूज भी छोड़ सकती हैं। गले में कुछ न भी पहनें तो भी आप आकर्षक ही दिखेंगी। 

इन बातों का रखें ख्याल 

स्ट्राइप आऊटफिट को प्रफैक्ट ड्रैंसिंग रूल के अनुसार पहना जाए, तभी यह अच्छी लगती है। अपने फिगर और पर्सनैलिटी के हिसाब से स्ट्राइप स्टाइल चूज करें। 

-अगर आपकी हाइट छोटी और आप हैल्दी हैं तो हॉरीज़ॉन्टल स्ट्राइप्स पहनने की गलती न करें क्योंकि उसमें आप फैटी और छोटे दिखेंगी बल्कि वर्टिकल स्ट्राइप का चुनाव करें। वहीं अगर आप बहुत ज्यादा पतली हैं तो हॉरीजॉन्टल स्ट्राइप्स चूज करें।

- स्ट्राइप ड्रैंस के साथ ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें। अगर आप कुछ पहनना ही चाहती हैं तो चंकी एक्सेसरीज पहनें।

- अगर आप ड्रैस या फिर जींस के साथ टॉप वियर करना चाहती हैं तो नॉटिकल स्ट्राइप बेस्ट हैं। बाजार में आपको ढेरों नॉटिकल स्ट्राइप प्रिंट मिल जाएंगे। नॉटिकल स्ट्राइप में आप स्टाइलिश लुक में नजर आएंगी। 

-डायगनल यानी तिरछी रेखाओं वाले टॉप भी बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप स्ट्राइप टॉप के साथ प्लेन स्कर्ट या जींस वियर कर सकती हैं। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इसमें लूज ड्रैस का चुनाव कर सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News