अपने बच्चों के लिए चुने स्पैशल ब्रांड के स्पैशल कपड़े(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 02:26 PM (IST)

फैशन की दुनिया में सिर्फ यंगस्टर्स नहीं बल्कि बच्चे भी इसमें उतने ही शामिल हैं। बड़ों की तरह बच्चों की वॉर्डरोब में भी गुच्ची और डायर जैसे नामी ब्रांड शामिल हैं। मॉडर्न पेरेंट्स तो बच्चे के पैदा होने से पहले ही उनका क्लोसेट (अलमारी) तैयार कर लेते हैं, जिसमें उनके डिजाइनर कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज, फुटवियर से लेकर टॉयज का खासा ध्यान रखा जाता है। 
 
थोड़े से बड़े होने पर पार्टी औऱ वैडिंग वियर ड्रेसेज की गिनती बढ़ती जाती है। इसी के साथ बढ़ती जाती है उनके गेजेट्स, वाचेज और शूज आदि की लेटेस्ट लिस्ट।  सिर्फ माएं ही बच्चों की कपड़ों की खरीददारी नहीं करती बल्कि पिता भी उनकी शॉपिंग में बराबरी की हिस्सेदारी रखते हैं।
 
अगर आप भी अपने बच्चे को कुछ यूनिक पहनाना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ स्पैशल ब्रांड चुनें जो उन्हें स्टाइलिश तो दिखाएं साथ ही उनकी सैंसटिव सॉफ्ट स्किन के साथ भी फ्रैंडली हो। अगर आप बेबी गर्ल की आऊटफिट्सलेना चाहती है तो बेबी डायर, फैंडी किड्स, पॉल स्मिथ जुनियर, डोल्से एंड गब्बाना, कार्ल लेगरफिलड किड्स, राल्फ लारेंन, कैंजो, बरबरी नामी ब्रांड्स में ढेरों स्टाइलिश ड्रैसेज मिल जाएंगी। फिर आप फ्रॉक का ऑप्शन रखें या शॉर्ट निकर का।  छोटे बच्चे हैट्स (टोपी) पहने बहुत सुंदर लगते हैं  Kissy Kissy ब्रांड की हेट्स बेस्ट मानी जाती हैं। इसी के साथ बेबी गुच्ची के शूज सिलेक्ट कर सकते हैं। अच्छे ब्रांड में आपके हेयरबैंड, हेयरक्लिप एक्सेसरीज भी चूज कर सकते हैं।
 
लड़के भी किसी से पीछे नहीं हैं हालांकि उनके मुकाबले लड़कियों की ड्रैसेज वैरायिटीज में ज्यादा और अट्रैक्टिव होती हैं। बेबी ब्वॉय के लिए अच्छे ब्रांड में कैंजो किड्स, पॉल स्मिथ जुनियर, यंग वर्साचे, टॉमी हिलफिगर, स्टेला मैककार्टनी, राल्फ लोरेंन ब्रांड में आपको टी-शर्ट्स लेकर सॉक्स तक हर चीज मिल जाएगी। पार्टी में एलीगेंट स्टाइल के लिए पेंट कोट के साथ बो टाई बेस्ट है।
 
 
याद रखें ये बातें 
 
- छोटे बच्चों की हाइट हर महीनें बढ़ती है इसलिए कपड़े खरीदने समय साइज बड़ा ही लें हालांकि वैडिंग या पार्टीवियर ड्रैस बिलकुल सहीं साइज में लें क्योंकि बच्चों की अट्रैक्टिव ड्रैस का प्रभाव मां-बाप की पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है। 
 
- बच्चों को टाइट फिटिंग के कपड़े न पहनाएं। इससे वह कंफर्टेबल महसूस नहीं करते। 
 
- 1 से 3 साल के बच्चे को सॉफ्ट फैब्रिक वाले कपड़े पहनाएं तो अच्छा क्योंकि उनकी स्किन सैंसटिव होती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News