इस तरह आप भी पा सकती हैं कैटरीना का सिग्नेचर लुक (PICS)
punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2015 - 01:32 PM (IST)

बॉलीवुड की ''बार्बी गर्ल'' कैटरीना कैफ की खूबसूरती का कायल भला कौन नहीं होगा।इनकी खूबसूरती और अदाओं का जादू बी-टाउन पर छाया हुआ है। हालांकि इन्होंने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन जब बात होती है पर्सनल स्टाइल की, तो हम नोटिस करते हैं कि उनका एक सिग्नेचर लुक है। कैटरीना का यह सिग्नेचर लुक बिना शक बेहद खूबसूरत है।
कैटरीना अपनी फैशन स्टेटमेंट का राज़ बताते हुए कहती हैं कि मैं फैशन ट्रेंड के बारे में सचेत रहती हूं लेकिन कॉनशियस नहीं। मुझे पता है कि अभी फैशन ट्रेंड क्या चल रहा है लेकिन जरूरी नहीं है कि जो फैशन ट्रेंड में हो उसी ड्रेस में मैं अच्छी लग सकती हूं। मैं उन्हीं ड्रेस का चुनाव करती हूं जो मुझ पर अच्छी लगती हो। मैं फैशन के पीछे नहीं भागती हैं बल्कि जो पसंद आता है वही पहनती हूं।
लड़कियां कैटरीना कैफ की तरह दिखने के लिए ना जाने कितने हथकंडे अपनाती हैं। कई उनकी स्टाइल कॉपी करती हैं तो कुछ कैटरीना की ड्रेसअप फॉलो करती हैं। कैटरीना की सुंदरता का राज़ जो लड़कियां जानना चाहती हैं, आज हम उनके लिए खुलासा कर रहे हैं कैटरीना के सिग्नेचर लुक का। इसको फॉलो करके आप भी सबका दिल जीत सकती हैं।
Face
नैचुलर लुकिंग स्किन कैटरीना की प्रेफरेंस रहती है। चेहरे पर सिल्की सेमी-मेट फिनिश के लिए स्टिला इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन अप्लाई करें। इससे स्किन का नैचुरल लुक और चमक बरकरार रहती है। हल्की-सी नमी के साथ चेहरे और गर्दन पर इसे अप्लाई करें और फिर देखिए, आपका सेटिन स्मूद खूबसूरत नैचुरल लुक देखने वालों को आपकी हैल्दी स्किन का अहसास करवाएगा।
Stila Illuminating Liquid Foundation
Cheeks
आपने कभी नोटिस किया कि कैटरीना के गाल इतने गुलाबी कैसे लगते हैं? अगर आप भी अपनी गालों में थोड़ा-सा रंग एड करना चाहती हैं तो म्यूटिड पिंक या एप्रीकॉट के शेड्स इस्तेमाल करें। आपके रोज़ी चीक्स के सभी दीवाने बन जाएंगे।
Maybelline Cheeky Glow Blush
Eyes
आंखों को डिफाइन करने के लिए आई लाइनर से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। अपर और लोअर लैश लाइन पर सॉफ्ट ब्लैक पेंसिल या काजल से लाइन लगाएं। आंखों के लिए वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स बेस्ट हैं।
Lakme Eyeconic Kajal
Lips
कैटरीना को ग्लॉसी लिप्स पसंद हैं। कैट के जैसा लश पाउट पाने के लिए पीची पिंक ग्लॉस के दो कॉट्स लगाएं। विटामिन ई व एवाकाडो अॉयल के साथ रेडियंट शाइन और नॉन स्टिकी लिप ग्लॉस आपके होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा सॉफ्ट लुक देगा।
Revlon Super Lustrous Lip Gloss In ''Pango Peach''