अगर चाहिए Glamorous eyes तो न करें ये गलतियां (Watch Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 12:00 PM (IST)

चेहरे को आकर्षक दिखाने में हमारी आंखें बहुत बड़ा रोल अदा करती हैं। खूबसूरत और आकर्षक आंखें किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। यह तो बात हुई आंखों की कुदरती खूबसूरती कि लेकिन किसी खास मौके पर खुद को ज्यादा इंम्प्रैसिव और गुड लुकिंग दिखाने के लिए हम आई मेकअप करते हैं ताकि हम खूबसूरत के साथ फैशनेबल और स्टाइलिश भी दिखें। इसके लिए हम आंखों पर आई शैडो, आईलाइनर, मस्कारा आदि का इस्तेमाल करते हैं। फेस पर ज्यादा मेकअप न भी किया हो लेकिन आई मेकअप अच्छा हो तो हम सबके बीच यूनिक नजर आते हैं लेकिन आई मेकअप करते समय भी बहुत सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिसे हम ज्यादातर नजरअंदाज ही करते हैं।
 

इन बातों का रखें ख्याल

-खूबसूरत और फैशनेबल दिखने में बहुत अंतर है। खूबसूरती नैचुरल होती है, फैशन और स्टाइल आपको खुद दिखाना पड़ता है इसलिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रैंड के बारे में पता होना चाहिए।

-सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारी आंखों को सुंदर बनाने की बजाए खराब करते हैं। आंखों के लिए तो वैसे ही बढ़िया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है। सस्ते प्रोडक्ट्स ज्यादा देर तक टिकते नहीं और फैल जाते हैं, जिससे आंखों के आगे-पीछे काले घेरे बन जाते हैं। काजल, आईलाइनर,मस्कारा,आई शैडो अच्छे ब्रैंड में ही खरीदें तो अच्छा है। आप L''Oreal, Makeup Revolution, Maybelline, benefit gimme brow gel आदि के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आंखों के लिए बेस्ट हैं। 


How to Get Perfect Eyebrow

- आई ब्रो को सही शेप देने के लिए लोग आई ब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल न कर पाने की वजह से वह आई ब्रो की शेप खराब कर बैठते हैं। आई ब्रो पर पेंसिल करते समय आर्क पर ध्यान दें। इसे जरूरत से ज्यादा तीखा न करें नहीं तो आपकी लुक गुस्सेल नजर आएगी। आर्क और एंगल को ध्यान में रखें और पेंसिल को अच्छी तरह से ब्लैंड करें। थैंडिग को फर्न्ट साइड से सिक्वयर यानि चौरस शेप न दें नहीं तो यह अजीब और नकली लगेंगे। आप  Maybelline, Makeup Revolution और Bobbi Brown की ब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

- जरूरत से ज्यादा आई ब्रो पर पेंसिल न करें नहीं तो यह ज्यादा ही काले लगेंगे। आप मस्कारा ब्रश से ब्रो को मोटा दिखा सकती है अगर चोट की वजह से आपके आई ब्रो में कोई खाली जगह हैं तो इससे भर जाएगी। आप Gimme Brow Gel का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-वंदना डालिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News