फैशनेबल दिखने के लिए मार्केट से नही, मम्मी की अलमारी से लें इस तरह के कपड़े (pics)

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2016 - 02:45 PM (IST)

आज हम आपको पुराने अंदाज़ में एेसे फैशन कलेक्शन के बारे में बताएगें जिसे पहन कर आप आज भी ‘सबसे फैशनेबल’ और ‘स्टाइलिश’ दिख सकती हैं। आजकल के समय में आपको ऐसे स्टाइल कभी देखने को नही मिलेगे। एेसे मे अगर अाप अपनी मम्मी की अलमारी में देखें तो अापके बहुत सी एेसी चीजें मिलेगी जिससे अाप जरूर पहनना चाहेगी।

 

फैशन भले ही गुजरे जमाने का या पुराने अंदाज़ का हो चुका हो, पर अगर अाप इसे अाज भी पहन कर कही बाहर जाएगें तो अाप सबसे अलग अौर ज्यादा फैशनेबल दिखेगी। इसी तरह से आजकल की हर लड़की चाहती हैं कि वह अपने दोस्तों के बीच खूबसूरत और बेस्ट दिखें, जिसके लिए वह बाजार से बहुत सी ड्रेसेस पहनने के लिए लाती है। 

 

अापकी की उम्र में अापकी मां बिना इतनी मेहनत किए ही स्टार्स की तरह खूबसूरत दिखती थीं। अगर अाप बहुत ट्रेंडी हैं तो पर फिर भी अगर अाप अपनी मां की साड़ी पहनेगी तो उनकी साड़ी हमेशा ही स्टाइलिश रहेगी और फैशन के ट्रेंड से कभी भी बाजार में नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप अपने वार्डरोब से बोर चुकी हैं तो कुछ नया करने के लिए अपनी मां की अलमारी में से कुछ स्टाइलिश पहड़े निकाल कर पहनने चाहिए अौर ये आपके बड़े ही काम आएगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News