दुल्हन बनने जा रही हैं तो ऐसे चुनें Bridal Lehengas (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2016 - 10:46 AM (IST)

दुल्हन बनने का सपना हर लड़की देखती है और वैडिंग डे पर खूबसूरत दिखना सबकी चाह होती है। लड़कियां वैडिंग ड्रैस, फुटवियर, ज्वैलरी और मेकअप आदि की शॉपिंग करते समय ज्यादातर कंफ्यूज हो जाती है। किस रंग का वैडिंग लहंगा खरीदें? उन पर किस स्टाइल का लंहगा या ज्वैलरी सूट करेंगी? वैसे खुद को गॉर्जियस लुक देना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस जरूरत हैं तो शादी के जोड़े, आभूषण और मेकअप का सही चयन करने की जो आपको प्रफैक्ट स्टनिंग लुक देगा।

फैशनेबल और मॉडर्न जमाने में तो अब ब्राइडल लहंगे में भी ढेरों ऑप्शन्स आपको आसानी से मिल जाएंगी। पहले ब्राइडल लहंगे का मतलब था कि महरून या रैड कलर लेकिन अब तो आपको हर क्लर और स्टाइल में लहंगे की लेटेस्ट वैरायटी मिलेंगी। कंट्रास्ट क्लर में भी लहंगों को भी पसंद किया जा रहा है। लाइट पिंक, कैरेट पीच, लाइट ग्रीन, ऑफ वाइट, चैरी रैड, ग्रे-गोल्डन आदि क्लर वैडिंग ड्रैस के लिए चूज किए जा रहे हैं। इस बात का ख्याल जरूर रखें कि अगर आपका हैल्दी हैं तो स्ट्रैट या ए-शेप  लहंगे का चुनाव करें और अगर आप स्लिम और ऊंची कद-काठी की हैं तो फ्लेयरी लहंगा आपको शानदार लुक देगा। 

मैगजीन्स में आपने नामी फैशन डिजाइनरों की ब्राइडल क्लैक्शन देखी होगी, जिनमें से सब्यसाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, रोहित बल, ऋतु कुमार, तरुण तहिलियानी, अनामिका खन्ना और नीला लुल्हा का नाम ब्राइडल क्लैक्शन के लिए सबसे पहले आता है।

बॉलीवुड सैलेब्स की नामी हस्तियां इन फैशन डिजाइनरों की ब्राइडल क्लैक्शनों के  दीवाने हैं। रानी मुखर्जी ने अपनी शादी पर सब्यसाची द्वारा तैयार किया लहंगा वियर किया था। सिर्फ रानी ही सब्या क्रिएशन की फेन नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां श्रीदेवी और विद्या बालन भी सब्यसाची क्लैक्शन को खूब पसंद करती है। बहुत सारी लड़कियों का यह सपना है कि वह सब्यसाची की ब्राइल लहंगे पहन दुलहन बनें। 

Sabyasachi

कोलकाता के रहने वाले भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने 1999 में अपना काम शुरू किया। उनके द्वारा तैयार किए गए परिधानों में ट्रैडीनशल झलक दिखाई देती हैं जो लोगों को खूब पसंद आती है। आपको उनकी क्लैक्शन और ड्रैसेज सब्यसाची लेबल के रूप में ही मार्कीट में मिलेंगी। उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। 

Wedding Lehengas Of Sabyasachi

सब्यसाची के ब्राइडल क्लैक्शन में स्पैशल क्या है? जी हां, सब्यसाची के ब्राइडल लहंगा क्लैक्शन में आपको पूर्ण रूप से एथनिक और ट्रैडीनशल लुक मिलती है। इसी के साथ फैब्रिक, टैक्सचर और डिजाइन भी वैसा जो फैशन कारोबार के अस्तित्व के लिए बेस्ट माना जाता है। फुल एम्ब्रॉडरी वर्क, शिमरिंग इम्बैलिशमेंट और कलर काबिनेशन का अच्छा मेल सब्यसाची ब्राइडल लहंगों की पहचान है। जैसे-ब्लेक, गोल्डन और रेड का काबिनेशन देकर ब्राइडल वियर को एलीगेट और रॉयल सी लुक दी जाती है। सब्यसाची के पीची आरेंज लहंगे ने भारतीय दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले ट्रैडीशनल रैड लहंगे के रिवाज को खत्म कर दिया। करिश्मा कपूर के गोल्डन जैकेट लहंगा वैडिंग  रिसेप्शन के लिए प्रफैक्ट लुक है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News