6 तरह के जूते, जो हर लड़के पास जरूर होने चाहिए! (pix)
punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2016 - 05:36 PM (IST)

इंसान की पहचान अक्सर उसके जूतों से होती है। शायद इसलिए किसी भी लड़के की शूज़ के लिए चाहत बेशुमार होती है और उनकी ये चाहत कभी कम नहीं होती और होनी भी नहीं चाहिए। जब आप शूज़ खरीदने के लिए ऑनलाइन या किसी शॉप में घंटों बिता देते हैं और फिर भी आपको समझ नहीं आता कि कौन सा शूज़ आपके लायक है
तो ऐसे में आपको एक गाइड की जरूरत महसूस होती है, जो आपको सही शूज़ खरीदने में मदद करे। अगर आपको भी ऐसे गाइड की जरूरत है तो फिर घबराए नहीं, हम है ना!
आप भी जानिए ये 6 शूज़ जो हर जेंटलमैन के पास होने चाहिए-
1. ब्रोग
ये शूज़ का शायद सबसे क्लासिक पेयर है। लंबे और एलिगेंट राउन्डेड एजेज़ और सजी हुई perforations (जाली जैसा डिज़ाइन) से बने ये शूज़ शायद हर किसी का सपना होगा। ये जहां आपके सूट को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट करेगा वही किसी भी फॉर्मल ऑकेज़न के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है।
2. बूट्स
इसे आप लिस्ट में जरूर सोच रहे होंगे और सोचे भी क्यों न? बूट्स जितना विमिन के वार्डरोब लिए जरूरी होता उतना ही men के लिए भी होता। आप चाहें तो क्लासी रग्ड (घिसे हुए लुक वाले) बूट्स या ट्रेडियर डेजर्ड बूट्स चूज़ कर सकते हैं। अपने स्टाइल के हिसाब से इन्हें सेलेक्ट करें क्योंकि ये sturdy फुटवेयर आपके डेनिम को स्टाइल-अप करने के लिए जरूरी जो है।
3. बोट शूज़
कई कलर्स में आने वाले इन शूज़ को आप स्प्रिंग और समर दोनों का मसीहा कह सकते हैं, जो अभी काफी ट्रेंड में भी है। ये न सिर्फ काफी आरामदायक होता बल्कि इसे अलग-अलग ऑउटफिट के साथ पहन सकते हैं। तो चाहे वो आपका डेनिम हो, स्टाइलिश कार्गो शॉर्टस या फिर आपका पसंदीदा कफ्ड अप चिनोज़, ये शूज़ सभी को अच्छी तरह से कॉम्पिलिमेंट करेगा।
4. मोकैसिन्स
ये शूज़ आपके उन दिनों के लिए है जब आप शूज़ पहनना नहीं चाहतें पर मजबूरन आपको इन्हें पहनना पड़ता है। मॉकसिन्स या लोफर्स ऐसे स्लिप-ऑन शूज़ हैं जो आपके स्टाइल को बढ़ाने के साथ-साथ आपके पैरों के लिए भी काफी आरामदायक होते हैं। ये आपको स्वेड और मैट फिनिश में मिल जाएंगे।
5. स्नीकर्स
हम सभी को मालूम होगा कि स्निकर्स क्या होते हैं इसलिए इनके बारे में शायद हमें बताने की जरूरत नहीं। इसे आप जींस या चिनोज़ के साथ पहनें और पाएं एक कैज़ुअल लुक।
6. एस्पाड्रिल्स
ये शूज़ अभी काफी ट्रेंड में हैं पर कुछ लोग इसे जूता मानने से इंकार करते हैं। इन flat-heeled शूज़ का ऊपरी भाग कैनवास या कॉटन से बना होता है और इनका सोल जूट से बना होता है। इन्हें आप ना सिर्फ शॉर्टस के साथ पहन सकते हैं बल्कि ये आपकी क्रॉप्ड जींस को भी कॉम्पिलिमेंट करेंगे। किसी बीच पर जाना हो या फिर एक कैज़ुअल डे-आउट पर, ये शूज़ अच्छा ऑप्शन है।