एक बार फिर फैशन में आई बेल बॉटम! (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2015 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः महिला हो या पुरुष, बुढ़ा हो या बच्चा आजकल हर कोई फैशन ट्रैंड को फॉलो करता है। आजकल पुराने जमाने का फैशन घुम-फिर के वापिस आ रहा है।  

आपको याद होगा कि पुराने जमाने की हीरोइनें लम्‍बा सा बेल बॉटम पहनकर इतराती थी। पहले फ्लेयर वाले बेल बॉटम अच्‍छे लगते थे। उन्‍हे पहनना और कैरी करना भी काफी आसान हुआ करता था। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने गुंडे मूवी में भी प्रिंयका ने ऐसी ही लुक दी है। वैसे हॉलीवुड मूवी में भी बेलबॉटम का ट्रेंड देखा जा सकता है, जॉन ट्रावोलेटा ने सैटरडे नाइट फीवर में सैक्‍सी का बेलबॉटम पहना है।

नई लुक लेने के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहती हैं कि बेलबॉटम आपको क्‍यूं पहनना चाहिए तो इस आर्टिकल के कुछ प्‍वाइंट पर ध्‍यान दें: 

1. नए लुक के लिए: जींस के कई शेड और डिजाइन आपने ट्राई किए होगें लेकिन अब उनसे अगर आपका दिल भर गया हो, तो बेलबॉटम को ट्राई करें। आपको रिफ्रेश फील होगा।

2. हल्‍के: जींस का वजन होता है लेकिन बेलबॉटम सॉफ्ट और हल्‍के कपड़े के होते हैं जींस के कपड़ों से बने बेलबॉटम भी जींस की तरह हेवी नहीं होते हैं।

3. हाईट अच्‍छी लगती है: बेलबॉटम पहनने के बाद कम से कम हाईट वाले की लम्‍बाई भी अच्छी लगती है क्‍योंकि इसे पहनने से टांगे लम्‍बी लगती हैं। 

4. सैक्‍सी: बेलबॉटम पहनने के बाद कमर और टांगों पर कसाव रहता है जिससे फिगर अच्‍छी तरह समझ में आता है और बदन सैक्‍सी लगता है। 

5. पतली लगना: बेलबॉटम की यह बात खास है कि इसे पहनने के बाद शरीर काफी पतला लगता है। छरहरे बदन पर यह काफी अच्‍छा लगता है लेकिन भारी शरीर के लोग भी इसे पहनने के बाद भद्दे नहीं लगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए