गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट से हैं परेशान, अजमाइएं ये TIPS

Sunday, Mar 29, 2015 - 05:35 PM (IST)

जैसे की आपको पता है कि गर्मिया आ चुकी है। पसीने की वजह से चेहरे और बालों में चिपचिपाहट होने लगती है। महिलाएं बालों की समस्या से भी काफी परेशान हो जाती है। अगर बालों में बहुत अधिक पसीना आता है तो इससे सिर में रूसी, बदबू और बाल झड़ने की समस्‍या भी पैदा हो जाती है।  बालों में चिपचिपाहट और बदबू हर पांच मिनट में नहाने के लिये मजबूर करती है लेकिन इस समस्‍या को दूर करने के कई टिप्‍स हैं।

अपनाइएं ये टिप्सः-

1. अपने बालों को गर्मियों में तीन बार धोना चाहिए। इससे बाल फ्रेश और साफ सुधरे रहेंगे।

2. खुशबूदार तेल का प्रयोग सिर पर तेल को कंट्रोल करने का अच्‍छा तरीका है कि आप सुंगन्‍धित तेल का प्रयोग करें। इससे गर्मियों में आपका सिर ठंडा रहेगा। इससे आपके बाल नरम बनेंगे और चिपचिपाहट दूर होगी। 

3. हफ्ते में एक बार हेयर पैक लगाएं। इस पैक में आप संतरा, स्‍ट्रॉबेरी, या दूध आदि मिक्‍स करके तैयार करें। इससे आपके बालों में शाइनिंग आएगी और उसमें पसीने की बदबू भी नहीं आएगी। 

4. हेयर ड्रायर से दूर रहें अगर आप बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए स्‍ट्रेटनर या गीले बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का प्रयोग करती हैं तो उसे बंद कर दें क्‍योंकि यह सिर को गरम करता है, जिससे पसीना ज्‍यादा आता है।

Advertising