नहीं माने आदेश, 8 बजे ही खुले स्कूल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2015 - 01:11 AM (IST)

पलवल (भगत सिंह) : निजी स्कूल सरेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। सरकार ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय 8 बजे बदलकर 10 बजे तय किया था। लेकिन हथीन के सभी निजी स्कूलों ने 8 बजे से ही स्कूल खोल रखे हैं।

शिक्षा विभाग का भी नहीं है कोई ध्यान:-
सरकार द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को यह निर्देश दिये गये थे कि वह स्कूल का समय बदलकर 10 बजे से 4 बजे तक कर दे। लेकिन हथीन में सुबह 7 बजे से ही स्कूलों की बस सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई। सुबह घने कोहरे में करीब आठ बजे टेगौर पब्लिक, सहरावत स्कूल, मोडिस स्कूल, सेंट जॉन, शान्ति निकेतन व यादव एकेडमी में छोटे-छोटे बच्चे कक्षाओं में ठिठुरते हुए नजर आए।

कुछ बच्चों का कहना था कि जब सरकार ने 12 तारिख तक छुट्टी करी थी। तब भी हमे स्कूल बुलाया जाता था। निजी स्कूल न केवल नियमों की अनदेखी कर रहे है बल्कि सरकार के अदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा  रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News