ज़ी थिएटर पेश करता है एक मज़ेदार कॉमेडी ड्रामा, ''बीवियों का मदरसा''
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 01:11 PM (IST)

मुंबई। ज़ी थिएटर प्रस्तुत करता है एक मज़ेदार कॉमेडी 'बीवियों का मदरसा', जो की फ्रांसीसी नाटककार मॅलिएर की प्रसिद्ध रचना 'स्कूल फॉर वाइव्स' का रूपांतरण है। पैने व्यंग, तल्खी से भरे संवाद और पुरुष प्रधान समाज की कुंठित मानसिकता पर मुस्कुराते हुए इस नाटक के मुख्य किरदार हैं। अस्सी वर्षीय हनीफ मियां जो एक आज्ञाकारी पत्नी की कल्पना करते हैं और इस सपने को पूरा करने के लिए, एक अनाथ लड़की को अपने ढांचे में ढालने का प्रयास करते हैं, पर कहानी एक नया मोड़ तब लेती है जब वो लड़की हनीफ मियां के एक शागिर्द के प्यार में पड़ जाती है!
अतुल माथुर द्वारा निर्देशित, इस नाटक में नज़र आएंगे। प्रीता माथुर, अमन गुप्ता, के वी शंकर, सोनल माथुर, आशीष सलीम, अतुल माथुर, अजय चौरे और संगम राय।
कब और कहाँ
तिथि : 29th November और 30th November, 2022
समय : 8pm
कहाँ : Tata Play , Airtel Spotlight,Dish और D2H Rangmanch