Zee Cine Awards 2025 ने भारतीय सिनेमा में ईमानदारी से टैलेंट को सम्मान देने की रखी नई मिसाल
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली। जब अवॉर्ड शोज़ की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, ऐसे में Zee Cine Awards 2025 ने एक साफ़ और मजबूत संदेश दियाये रात सिर्फ सितारों के ग्लैमर की नहीं थी, बल्कि उस टैलेंट की थी जो अपनी कला से खुद बोलता है, चाहे वो मंच पर मौजूद हो या न हो।
इस शाम ने सिर्फ अवॉर्ड्स नहीं दिए, बल्कि इमोशंस और एनर्जी से भरे परफॉर्मेंसेज़ के ज़रिए दर्शकों को बांध कर रखा।
अनन्या पांडे ने अपने पिता Chunky Panday को एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया, जो उनके साथ ‘मैं तेरा टोटा’ पर एक मज़ेदार डुएट में खत्म हुआ। राशा थडानी ने अपनी मां Raveena Tandon और बॉलीवुड की कई दिग्गज अदाकाराओं को ट्रिब्यूट देते हुए ‘एक दो तीन’, ‘हंगामा हो गया’ और ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे आइकॉनिक गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त परफॉर्मेंसेज़ ने माहौल में जोश भर दिया।
इस बार अवॉर्ड्स ने नए टैलेंट को भरपूर स्पेस दिया। Kunal Khemu, जो इवेंट में मौजूद नहीं थे, को उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू Madgaon Express के लिए Best Debut Director का अवॉर्ड मिला। वहीं, Laapataa Ladies के लिए Nitanshi Goel और Pratibha Ranta को Best Debut (Female) अवॉर्ड मिला जो ZEE के उस वादे को साबित करता है कि वह नए टैलेंट और स्टोरीटेलिंग को दिल से सपोर्ट करता है।
कार्तिक आर्यन ने एक दुर्लभ डबल विन के साथ शाम के सितारे बन गए उन्हें Chandu Champion के लिए Best Actor Male (Jury) और Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए Viewers’ Choice Best Actor का अवॉर्ड मिला, यानी क्रिटिक्स और फैन्स दोनों का प्यार उन्हें मिला। Vikrant Massey को भी Sector 36 में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए Jury Best Actor का अवॉर्ड मिला जो यह दिखाता है कि गहराई वाली कहानियों की भी ऑडियंस में अपनी जगह है। Stree 2 ने भी Viewers’ Choice Best Film और Best Actress (Shraddha Kapoor) के अवॉर्ड्स अपने नाम किए। हालांकि श्रद्धा इस इवेंट में नहीं थीं, उनके लिए अवॉर्ड प्रोड्यूसर Dinesh Vijan ने स्वीकार किया और उनके एक्सपेरिमेंटल चॉइसेज़ की सराहना की।
Zee Cine Awards 2025 सिर्फ एक और स्टार-स्टडेड नाइट नहीं थी यह एक सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया इवेंट था, जिसने टैलेंट की कद्र की, नए चेहरों को मंच दिया और यह साबित किया कि जब मेरिट आगे होता है, तो जादू अपने आप होता है। इस बार ZEE ने सिर्फ शो नहीं किया, बल्कि एक स्टेटमेंट दिया।