ज़ायद खान की ओटीटी डेब्यू ''द फ़िल्म दैट नेवर वाज़'' में हास्य, रहस्य और भावनाओं का धमाकेदार मेल

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:31 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ज़ायद खान अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'द फ़िल्म दैट नेवर वाज़' के साथ ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मोहित श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अपने अनोखे विज़न और अभूतपूर्व हास्य की गारंटी के चलते पहले से ही चर्चा में है। फिल्म में लगभग 22 बॉलीवुड सितारों के कैमियो होने की चर्चाओं ने फिल्म प्रेमियों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो ज़ायद को उनके अब तक के करियर से बिल्कुल अलग भूमिका में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

‘द फिल्म दैट नेवर वाज़’ की खासियत सिर्फ इसके सितारों से सजी कास्ट में ही नहीं है, बल्कि इसके चारों ओर फैले रहस्य में भी है। फिल्म के बारे में जानकारियाँ बेहद गोपनीय रखी जा रही हैं, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। ज़ायद ने खुद इशारा किया है कि उनका किरदार, इस फिल्म में जिसे शॉर्ट में TFTNW कहा जा रहा है, उनके लिए पूरी तरह नया और चुनौतीपूर्ण है। इससे साफ होता है कि फिल्म में उनका रूपांतरण कुछ ऐसा होगा जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ एक हास्य फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा भी प्रतीत हो रही है, जो दर्शकों के दिल को भी छू सकती है।

TFTNW ने जिस तरह से लगभग आधे बॉलीवुड को एक साथ लाकर, एक बेहद रोचक स्क्रिप्ट के संकेत दिए हैं, उससे यह फिल्म एक बड़ा आकर्षण बन चुकी है। हर कोई सांसें थामे हुए इंतज़ार कर रहा है कि यह फिल्म अपने वादे के अनुसार हँसी का तूफ़ान कैसे लाती है और साथ ही भावनात्मक स्तर पर भी कैसे जुड़ती है। यह साफ है कि यह सिर्फ एक और कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि ज़ायद खान के अभिनय करियर में एक नया, रोमांचक अध्याय साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News