''जादू तेरी नज़र'' में होगी मौनी रॉय की एंट्री? जानिए क्या है सच
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली। एक करीबी सूत्र के मुताबिक, मौनी रॉय को हाल ही में 'जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम' की प्रोड्यूसर गुल खान के ऑफिस में देखा गया।" इस अचानक हुई मुलाकात ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। मौनी का सुपरनैचुरल शोज़ में लंबा इतिहास रहा है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं—ये बस एक कैजुअल विज़िट थी या पर्दे के पीछे कुछ बड़ा पक रहा है?
मौनी रॉय ने 'नागिन' और दूसरे फैंटेसी शोज़ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाया है। मिस्टिकल कैरेक्टर्स में गहराई और इंटेंसिटी लाने की उनकी काबिलियत उन्हें 'जादू तेरी नज़र' जैसे शो के लिए परफेक्ट बनाती है। अगर वो इस सीरीज से जुड़ती हैं, तो कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है, जैसे एक खतरनाक विलेन की एंट्री, कोई भूला-बिसरा सुपरनैचुरल किरदार, या फिर कोई ऐसा खुलासा जो पूरी स्टोरी को बदलकर रख दे।
'जादू तेरी नज़र' की रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी दुनिया में मौनी रॉय की एंट्री शो को नए लेवल पर ले जा सकती है। क्या वो किसी अनदेखे अवतार में नज़र आएंगी? क्या वो वो कड़ी होंगी जो पुरानी गुत्थियों को सुलझाएगी? या फिर ये सिर्फ एक इंडस्ट्री मीटिंग थी, जिसका शो से कोई लेना-देना नहीं? ऐसे इस मुलाकात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
अगर मौनी वाकई शो से जुड़ रही हैं, तो 'जादू तेरी नज़र' अब तक के सबसे बड़े ट्विस्ट की ओर बढ़ सकता है! अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी रहेंगी कि इस दिलचस्प मुलाकात का असली मतलब क्या है।