क्यों गीता कपूर चाहती हैं कि गोविंदा देखें सोमांश का परफॉर्मेंस?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपर डांसर चैप्टर 5 के कंटेस्टेंट सोमांश डंगवाल उर्फ "सेंसेशनल सोमांश" ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर मंच पर आग लगा दी। जैसे ही बीट शुरू हुई, सोमांश ने अपनी एनर्जी, जबरदस्त एक्सप्रेशन्स और क्लासिक गोविंदा-स्टाइल डांस मूव्स से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

जज गीता कपूर, जो शुरू से ही सोमांश को सपोर्ट करती आ रही हैं, खुशी से झूम उठीं और तारीफों की बारिश कर दी। उन्होंने कहा, “सोमांश एक हीरो बच्चा है!”

'सोमांश में गोविंदा वाली क्वालिटी है'
और फिर उन्होंने वो लाइन कही जिसने सभी का दिल जीत लिया — “सोमांश में गोविंदा वाली क्वालिटी है। अगर गोविंदा जी यह परफॉर्मेंस देखेंगे, तो उन्हें सोमांश से प्यार हो जाएगा।' सोमांश की स्टेज प्रेजेंस एकदम मैग्नेटिक है, चाहे वो फंकी फुटवर्क हो या परफेक्ट एक्सप्रेशन्स, वो जानत…

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News