Mother''s day spl: बॉलीवुड की शादियों में जब बेटियां बनीं दुल्हन मां ने लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली। मां और बेटी का रिश्ता हमेशा खास होता है, लेकिन बेटी की शादी के दिन यह रिश्ता कुछ और ही मायने रखता है। जब भावनाएं छलक पड़ती हैं, यादें दोहराई जाती हैं और बिना कहे प्यार अपनी पूरी शिद्दत के साथ सामने आता है। बॉलीवुड की चमक-धमक के बीच, जब कैमरे हर मुस्कान, हर आँसू और हर झिलमिलाहट को कैद करते हैं, तब सबसे भावुक पल अक्सर वो होते हैं जो पर्दे के पीछे मां-बेटी के बीच चुपचाप साझा किए जाते हैं। इस मदर्स डे पर, हम उन कोमल पलों को सलाम करते हैं प्यार, मजबूती और जज्बातों से भरे वे लम्हे जो कुछ ही तस्वीरों में दिखते हैं लेकिन दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं।
विद्या बालन और सरस्वती बालन
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की शादी एक सादगीभरा और निजी समारोह था। इस शादी की एक बेहद भावुक थ्रोबैक तस्वीर में विद्या अपनी माँ सरस्वती बालन के साथ पारंपरिक सिल्क साड़ी और बेहद सादे मेकअप में खड़ी दिखती हैं, अपनी दक्षिण भारतीय जड़ों को पूरी गरिमा के साथ अपनाए हुए। माँ-बेटी की जोड़ी में सिर्फ शक्ल की ही नहीं, बल्कि सादगी और परंपरा को आत्मसात करने की झलक भी साफ नजर आती थी।
कियारा आडवाणी और जेनिविव आडवाणी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित शादी के दौरान जहाँ चारों तरफ कैमरों की फ्लैश और संगीत गूंज रहा था, वहीं एक शांत और दिल छू लेने वाला पल तब आया जब कियारा अपनी माँ जेनिविव के साथ हाथ में हाथ डाले चल रही थीं। दोनों ने एक जैसे गुलाबी रंग के परिधान पहने थे, यह एक ऐसा लम्हा था जो हर दिल में उतर गया।
कृति खरबंदा और रजनी खरबंदा
जब कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत की, तो उनकी माँ रजनी खरबंदा की मजबूत उपस्थिति उनके भावनाओं का सहारा बनी रही। अपनी शादी की पोशाक में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इस पल को और खास बना दिया उस "शादी के दुपट्टे" ने जो कभी उनकी माँ ने अपनी शादी में पहना था जिसे कृति ने अपने चूड़ा समारोह में पहना।
आलिया भट्ट और सोनी राजदान
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की परीकथा जैसी शादी में कई अनछुए, असली और भावनात्मक पल थे लेकिन सबसे प्यारा पल तब आया जब आलिया ने अपनी माँ सोनी राजदान को गले लगाया। यह आलिया की जिंदगी के सबसे सच्चे और भावुक लम्हों में से एक था।
दीपिका पादुकोण और उज्जला पादुकोण
दीपिका पादुकोण के शांत और सजीले दुल्हन वाले लुक के पीछे उनकी माँ उज्जला पादुकोण की शांत शक्ति झलकती थी। शादी के हर उत्सव में उज्जला उनके साथ रहीं कभी उनकी ज़ुल्फें ठीक करती हुई, कभी उनका हाथ थामे, तो कभी बस चुपचाप साथ खड़ी।
सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा
अपनी शादी के दिन सोनाक्षी सिन्हा किसी रॉयल राजकुमारी की तरह लग रही थीं लेकिन उनकी माँ पूनम सिन्हा ने उस लुक में असली शाही ठाठ जोड़ा। सोनाक्षी ने अपनी माँ की ही साड़ी और गहने पहनकर शादी की रस्में पूरी कीं।