आदर्श गौरव और नासिर शेख का रियल कनेक्शन, फिल्म के प्रमोशन में बिताया यादगार दिन

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली। दर्शक 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वे इसकी दिलचस्प कहानी में डूबने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद, आदर्श गौरव, जो फिल्म में नासिर का किरदार निभा रहे हैं, असली मालेगांव सेट पर गए और प्रमोशनल टूर को एक रील-टू-रियल एक्सपीरियंस में बदल दिया।

एक दिलचस्प पल में, आदर्श ने नासिर शेख के साथ पूरा दिन बिताया, जिन पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। यह रील-टू-रीयल कनेक्शन वाकई खास था, क्योंकि आदर्श ने नासिर के परिवार से मुलाकात की, नासिर की यात्रा को आकार देने वाली उन जगहों पर समय बिताया और उनके साथ दिल से बातचीत करते हुए यादों में खो गए।

सच्ची घटनाओं पे आधारित, ये फिल्म महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की कहानी है, जो नादिर शेख (आदर्श गौरव द्वारा निभाया गया किरदार) की यात्रा को दिखाती है। नासिर और उनके दोस्त मिलकर इस छोटे से शहर को फिल्म मेकिंग के जुनून का ठिकाना बना देते हैं।

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी वर्ल्ड प्रीमियर के बाद और 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े फेस्टिवल्स में सराही जाने के बाद, "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" ने दुनियाभर में पहचान बनाई है। इस फिल्म को 2025 के पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यंग सिनेस्ट्स स्पेशल मेंशन भी मिला है।

"सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव," जो कि अमेजन MGM स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट, और टाइगर बेबी प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इस फिल्म को वरुण ग्रोवर ने लिखा है और इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, यूएस, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News