विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की हालत पर जताई चिंता, पीयूष गोयल को लिखा खुला पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ​विवेक रंजन अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अपनी दमदार कहानियों और बिना लाग-लपेट के सच्चाई दिखाने वाले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को जिस बेबाक़ी से दिखाया गया है, वो बॉलीवुड की बेस्ट सोशल ड्रामा फिल्मों में से एक मानी जाती हैं। 2022 में रिलीज़ हुई 'द कश्मीर फाइल्स' को तो नेशनल इंटीग्रेशन के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। विवेक उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो अपनी फिल्मों के ज़रिए सच्ची और असरदार कहानियां दिखाने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड की मौजूदा हालत को देखते हुए उन्होंने भारत के इंडस्ट्री और सप्लाई मंत्री श्री पीयूष गोयल को एक ओपन लेटर लिखा है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

विवेक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो ओपन लेटर पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने बताया कि सरकार कैसे बॉलीवुड को सपोर्ट करके 20 बिलियन डॉलर की बड़ी संभावनाओं को साकार कर सकती है। इस लेटर में उन्होंने "स्टार्टअप महाकुंभ" में मंत्री द्वारा दिए गए उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को अब आइसक्रीम और हेल्दी फूड जैसे सतही स्टार्टअप्स से आगे बढ़कर इनोवेशन पर फोकस करना चाहिए। विवेक ने इस सोच का समर्थन करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को भी एक पावरफुल और इनोवेटिव सेक्टर के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही है।

अपने ओपन लेटर में विवेक ने फिल्म इंडस्ट्री के गिरते हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा कि कैसे सिनेमा हॉल अब आम लोगों के लिए एक महंगी लग्ज़री बनते जा रहे हैं, जबकि इनसे होने वाला रिटर्न लगातार कम हो रहा है। विवेक ने ये भी कहा कि जो बॉलीवुड कभी देश की सॉफ्ट पावर की तरह था, वह अब केवल “फ्लावर पावर” तक सिमट कर रह गया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक ओपन लेटर में लिखकर सरकार से अपील की है कि बॉलीवुड की हालत पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आर्ट धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है और जो सच्चे विज़न वाले डायरेक्टर्स हैं, उनकी गिनती कम होती जा रही है। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में मिल रही दुश्मनी और धमकियों का भी ज़िक्र किया। विवेक ने सरकार से गुज़ारिश की कि जो फिल्ममेकर सिनेमा के ज़रिए कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, उन्हें सपोर्ट मिलना चाहिए चाहे वो फंडिंग हो, इंसेंटिव या फिर बेहतर प्लेटफॉर्म। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिएटिव लोगों को ताकत दी जाए जो बस घिसे-पिटे फॉर्मूलों पर काम करने के बजाय इंडिया के सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का सपना देख रहे हैं।

विवेक रंजन अग्निहोत्री आज उन चुनिंदा आवाज़ों में से एक हैं जो इंडियन सिनेमा को मज़बूत बनाने और वेस्टर्न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की "ईस्ट इंडिया कंपनी" जैसी दादागिरी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। डायरेक्टर इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारी में जुटे हैं, जो 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News